- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिवनी में ट्रैक्टर हादसे में 16 वर्षीय युवक की मौत: खखरिया गांव के पास गिरकर चपेट में आया, पुलिस ने
सिवनी में ट्रैक्टर हादसे में 16 वर्षीय युवक की मौत: खखरिया गांव के पास गिरकर चपेट में आया, पुलिस ने बरती सावधानी की अपील
Seoni, MP
खेत से मक्का लाते समय हुआ हादसा; आदेगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, प्रत्यक्षदर्शियों ने दी तत्काल सूचना
सिवनी जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा आदेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खखरिया के पास हुआ, जहां ट्रैक्टर से खेत से मक्का लाने के दौरान युवक अचानक नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहिए की चपेट में आ गया। घटना ने गांव में शोक का माहौल बना दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतक सत्यम साहू (16) अपने गांव के खेत से मक्का का परिवहन करने ट्रैक्टर के साथ जा रहा था। देर रात खखरिया गांव के नजदीक पहुंचते समय ट्रैक्टर अचानक झटका खा गया। संतुलन बिगड़ने के कारण सत्यम ट्राली से नीचे गिर गया और पीछे आते पहिए ने उसे कुचल दिया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची:
हादसे के तुरंत बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही आदेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार किया गया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लखनादौन भेजा गया।
थाना प्रभारी का बयान:
आदेगांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि युवक के ट्रैक्टर से गिरकर चपेट में आने की सूचना रात में ही प्राप्त हुई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सत्यम ट्रैक्टर में बैठा हुआ था और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है, और वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस की अपील—सावधानी ही सुरक्षा:
पुलिस ने एक बार फिर ग्रामीणों से अपील की है कि वाहन चलाते और सफर करते समय सतर्कता रखें, विशेषकर ट्रैक्टर और कृषि वाहनों में परिवहन के दौरान। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद लापरवाही की वजह से ऐसी दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं।
स्थानीय स्थिति और पृष्ठभूमि:
क्षेत्र में कृषि परिवहन के दौरान अक्सर किशोर और युवा बिना सुरक्षा के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सफर करते हैं। ग्रामीण इलाकों में यह सामान्य दृश्य है, लेकिन इस तरह की अनियमित और असुरक्षित यात्रा कई जोखिम पैदा करती है। हाल के महीनों में आदेगांव और लखनादौन क्षेत्र में इसी प्रकार के कई हादसे दर्ज हुए हैं, जिनमें संतुलन बिगड़ने या वाहन असंतुलित होने से गंभीर चोटें आई हैं।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस अब प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है और वाहन चालक से पूछताछ चल रही है। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी का संकेत नहीं मिला है, लेकिन पुलिस संभावित लापरवाही के पहलुओं की भी जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
