- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मुरैना पुलिस ने 73 किलो डोडाचूरा पकड़ा: पंजाब का तस्कर कार सहित गिरफ्तार, कीमत करीब 1.48 लाख रुपए
मुरैना पुलिस ने 73 किलो डोडाचूरा पकड़ा: पंजाब का तस्कर कार सहित गिरफ्तार, कीमत करीब 1.48 लाख रुपए
Morena, MP
शिकारपुर रोड पर घेराबंदी में बिना नंबर की कार से बड़ी खेप बरामद; पूछताछ में तस्करी नेटवर्क की तलाश
मुरैना जिले की सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शिकारपुर रोड से 73 किलो से अधिक डोडाचूरा बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। जब्त किए गए डोडाचूरा की बाजारू कीमत लगभग 1.48 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की हुंडई वरना कार से शिकारपुर रोड पर डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और संदिग्ध कार को रोक लिया। तलाशी में कार के अंदर बोरों में भरा कुल 73 किलो 722 ग्राम डोडाचूरा मिला, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
कौन गिरफ्तार हुआ:
पुलिस ने कार चला रहे रूप मसीहा, उम्र 36 वर्ष, निवासी मिआल कलां, थाना सामना, जिला पटियाला (पंजाब) को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक जांच में पता चला कि रूप मसीहा लंबे समय से तस्करी में शामिल हो सकता है और कार के जरिए डोडाचूरा का परिवहन कर रहा था।
कैसे हुई कार्रवाई:
सिविल लाइन पुलिस टीम ने सूचना मिलने के तुरंत बाद शिकारपुर रोड पर नाका लगाया। कुछ देर में बिना नंबर की हुंडई वरना कार दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवाकर जांच की, जहां बारीकी से तलाशी लेने पर भारी मात्रा में डोडाचूरा बरामद हुआ। मौके पर मौजूद महिला एसआई ने टीम के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
जांच अधिकारी का बयान:
जांच अधिकारी एसआई प्रीति जादौन ने बताया कि आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया, किसके लिए ले जाया जा रहा था और नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी महत्वपूर्ण है और आगे की कार्रवाई इसी आधार पर होगी।
पृष्ठभूमि और संभावित नेटवर्क:
मुरैना-चंबल क्षेत्र में डोडाचूरा की तस्करी लंबे समय से चिंता का विषय रही है। अक्सर बाहरी राज्यों के तस्कर स्थानीय नेटवर्क के साथ मिलकर ऐसी खेपों का परिवहन करते हैं। पुलिस के अनुसार, बिना नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल इस बात की ओर इशारा करता है कि तस्करी को छिपाने के लिए संगठित तरीके अपनाए जा रहे थे।
आगे की कार्रवाई:
वरना कार को जब्त कर थाने ले जाया गया है और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब कॉल डिटेल, वाहन की जानकारी और आरोपी के संपर्कों की जांच कर रही है। यह बरामदगी जिले में हाल के महीनों में मादक पदार्थों के खिलाफ हुई सबसे बड़ी कार्यवाहियों में से एक मानी जा रही है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
