- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- 20 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बेलपत्र और पुष्पमालाओं से हुआ बाबा का भव्य श्रृंगार
20 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बेलपत्र और पुष्पमालाओं से हुआ बाबा का भव्य श्रृंगार
Ujjain, MP
मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि पर गुरुवार तड़के श्री महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह भस्म आरती का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। ठीक सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही गर्भगृह में भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार शुरू हुआ। आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात से ही मंदिर परिसर में जुटने लगे थे।
आरती की शुरुआत गर्भगृह में स्थापित सभी देवताओं के पूजन से हुई। इसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया गया और फिर पारंपरिक तरीके से दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से पंचामृत अभिषेक संपन्न हुआ।
भस्म अर्पित करने से पहले पुजारियों ने परंपरा के अनुसार प्रथम घंटाल बजाया और हरिओम का जल समर्पित किया। मंत्रोच्चार के बीच ध्यान के उपरांत ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्म रमाई गई। इसके उपरांत बाबा महाकाल का रजत शेषनाग मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष माला, और सुगंधित फूलों से तैयार मालाएं पहनाकर दिव्य श्रृंगार किया गया।

