- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बेटे की सड़क हादसे में मौत के बाद पिता को आया हार्ट अटैक, दतिया में मातम छाया
बेटे की सड़क हादसे में मौत के बाद पिता को आया हार्ट अटैक, दतिया में मातम छाया
Datia, MP

दतिया जिले के थरेट थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसे ने परिवार पर दोहरा प्रहार किया। आनंदपाल बघेल (24 वर्ष) मुंबई में ट्रक ड्राइवर थे। 5 सितंबर को मुंबई में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
परिजन उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर लाकर अस्पताल में भर्ती करवा रहे थे।
लेकिन दुर्भाग्य की बात यह हुई कि शनिवार (13 सितंबर) को इलाज के दौरान आनंदपाल की मृत्यु हो गई। परिजन उनके शव को लेकर आनंदपाल के पैतृक गांव सेथरी पहुंचे। जैसे ही उनके पिता रामबरन बघेल (45 वर्ष) ने बेटे का शव देखा, वे सदमे में आ गए और हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई।
दोनों पिता-पुत्र का शव एक साथ पोस्टमॉर्टम के लिए इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पूरे गांव में अचानक से मातम का माहौल फैल गया। लोग गमगीन चेहरे लिए परिवार को ढांढस बंधा रहे थे।
थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने बताया कि शून्य पर मामला दर्ज कर दोनों शवों की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए यह मामला मुंबई पुलिस को भेजा जाएगा।
यह हादसा न केवल परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि पूरे गांव के लोगों के लिए भी बेहद दुखद है। ग्रामीणों ने बताया कि आनंदपाल मेहनती और परिश्रमी युवक थे, जिन्होंने परिवार की जिम्मेदारियों को बड़े ही ईमानदारी से निभाया।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!