- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- महेश्वर में किसानों का दिन में 10 घंटे बिजली की मांग पर चक्काजाम; बड़वाह-धामनोद मार्ग हुआ जाम
महेश्वर में किसानों का दिन में 10 घंटे बिजली की मांग पर चक्काजाम; बड़वाह-धामनोद मार्ग हुआ जाम
Maheshwar, MP
किसान बोले—रात में सिंचाई से बढ़ता हादसों का खतरा; प्रशासन और विद्युत मंडल से तुरंत समाधान की मांग
महेश्वर तहसील के किसानों ने सिंचाई के लिए बिजली की आपूर्ति समय को लेकर सोमवार को बड़वाह-धामनोद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। धरगांव के भार्गव स्थित उमिया माता गेट पर सुबह 11 बजे शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन दिन भर जारी रहा। किसानों की मांग है कि सिंचाई के लिए उन्हें रात में नहीं बल्कि दिन में कम से कम 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए।
किसानों का कहना है कि रात के अंधेरे में खेतों में सिंचाई करना बेहद खतरनाक है। जंगली जानवरों, सर्पदंश और अन्य दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है। इसके चलते वे अपनी फसलों को पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहे हैं, जिससे पैदावार और आजीविका दोनों प्रभावित हो रही हैं। किसान प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि उनका चक्का जाम तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती।
धरना स्थल पर सैकड़ों किसान सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। विद्युत मंडल और प्रशासन के खिलाफ किसानों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। इस कारण बड़वाह-धामनोद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों के लिए यह स्थिति काफी परेशानियों का कारण बनी।
पुलिस और प्रशासन ने मौके पर सक्रिय भूमिका निभाई। भारी पुलिस बल तैनात किया गया और थाना प्रभारी दीपक यादव, तहसीलदार कैलाश सस्त्या, एवं एमपीईबी के वरिष्ठ अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर समझौता करने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।
किसानों की मुख्य मांग है कि वर्तमान में मिल रही अपर्याप्त बिजली आपूर्ति को बढ़ाकर दिन में 10 घंटे किया जाए। उनका कहना है कि यह कदम न केवल फसलों के लिए बल्कि किसानों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। विद्युत विभाग के अधिकारी फिलहाल किसानों की मांगों का अध्ययन कर रहे हैं और समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली आपूर्ति समय में सुधार से बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी। इससे फसल उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आजीविका सुरक्षित रहेगी। वहीं, प्रशासन और विद्युत विभाग के लिए यह चुनौती बनी हुई है कि किस प्रकार किसानों की मांग को पूरा करते हुए सामान्य यातायात प्रभावित न हो।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
