- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- युवाओं में कौशल की भारी कमी, रोजगार अवसर बढ़े लेकिन योग्य उम्मीदवार कम: टेक्नोग्लोब भोपाल केंद्र का
युवाओं में कौशल की भारी कमी, रोजगार अवसर बढ़े लेकिन योग्य उम्मीदवार कम: टेक्नोग्लोब भोपाल केंद्र का शुभारंभ
Digital Desk
होम गार्ड्स व नागरिक सुरक्षा महानिदेशक प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने कहा—समय की सबसे बड़ी जरूरत कौशल विकास; टेक्नोग्लोब के 100+ सेंटर, दो लाख युवा अब तक लाभान्वित
देश और प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ने के बावजूद युवाओं में कौशल की कमी गंभीर चुनौती बनती जा रही है। यही कारण है कि संस्थाएं वेतन देने से पहले ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में रहती हैं, जो कार्यस्थल पर तुरंत दक्षता के साथ योगदान दे सकें। इसी मुद्दे पर जोर देते हुए होम गॉर्ड्स, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। वे मिनाल रेजीडेंसी में जयपुर स्थित टेक्नोग्लोब के भोपाल कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं।

श्रीमती श्रीवास्तव ने टेक्नोग्लोब के रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए इन्हें ‘‘समय की वास्तविक आवश्यकता’’ बताया। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में केवल डिग्री पर्याप्त नहीं है, बल्कि प्रैक्टिकल स्किल्स ही युवा को नौकरी के योग्य बनाते हैं। यह विषय आज की ताज़ा ख़बरें, भारत समाचार अपडेट और पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरीज़ में विशेष रूप से चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
टेक्नोग्लोब जयपुर के प्रतिनिधि अनिल चौधरी ने बताया कि संस्था पिछले 25 वर्षों से कौशल विकास के क्षेत्र में काम कर रही है। अब तक लगभग दो लाख युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने में संस्था ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि टेक्नोग्लोब अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सैद्धांतिक पाठ्यक्रम के साथ व्यापक व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करती है, ताकि प्रतिभागी प्रशिक्षण पूरा होते ही कार्य के लिए पूरी तरह सक्षम हो सकें।
चौधरी ने बताया कि टेक्नोग्लोब के यूनाइटेड किंगडम, यूएई और भारत में 100 से अधिक ट्रेनिंग सेंटर संचालित हैं। संस्था का 500 से अधिक कंपनियों के साथ प्लेसमेंट टाई-अप है, जिसके माध्यम से प्रतिभागियों को रोजगार दिलाने में निरंतर सफलता मिल रही है। कंपनी को कई सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा दिया गया सम्मान भी शामिल है।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि टेक्नोग्लोब ने भोपाल में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए मिनाल रेजीडेंसी स्थित दिश: एजुकेशन एडवाइजरी सर्विसेज के साथ एमओयू किया है। इस साझेदारी से स्थानीय युवाओं को रोजगार-उन्मुख प्रशिक्षण की नई संभावनाएँ मिलेंगी।
उद्घाटन समारोह में कई स्थानीय निवासी, अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भोपाल केंद्र की संचालिका श्रीमती नीरा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंट किया।
समापन संबोधन में महानिदेशक प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इसकी प्रगति से समय-समय पर अवगत रहना चाहेंगी। कार्यक्रम का संचालन सुभाष श्रीवास्तव ने किया।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
