- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल लव जिहाद केस: पांचवां आरोपी नबील गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरहान के कमरे में होती थी दरिंदगी
भोपाल लव जिहाद केस: पांचवां आरोपी नबील गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरहान के कमरे में होती थी दरिंदगी
Bhopal
1.jpg)
राजधानी भोपाल में सामने आए बहुचर्चित लव जिहाद और रेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पांचवें आरोपी नबील खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नबील पुलिस को चकमा देकर लगातार लोकेशन बदलता रहा, लेकिन आखिरकार अशोका गार्डन थाना पुलिस ने उसे धर दबोचा।
नबील मूल रूप से बिहार का निवासी है और एफआईआर की भनक लगते ही वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद भाग गया था। हालांकि पुलिस की सतर्कता और लोकेशन ट्रैकिंग के बाद वह भोपाल में ही एक ठिकाने पर छिपा मिला।
रेप और ब्लैकमेलिंग में उपयोग होता था नबील का कमरा
पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। नबील का कमरा ही गैंग के मास्टरमाइंड फरहान द्वारा कॉलेज छात्राओं से रेप और वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसके लैपटॉप को भी कब्जे में लेने की तैयारी है। कोर्ट में पेशी के बाद नबील को 5 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
अब सिर्फ अबरार की तलाश बाकी
अब इस केस में कुल पांच आरोपी — फरहान, साद, अली, साहिल और नबील — गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं छठा आरोपी अबरार अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम बिहार में डेरा डाले हुए है और दस से अधिक ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी है। पुलिस को शक है कि अबरार भी मुर्शिदाबाद की ओर भागा था, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदल रहा है जिससे गिरफ्तारी में देरी हो रही है।