- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- 1 मई से बदले ATM चार्ज के नियम, जानें किस ट्रांजैक्शन पर देना होगा कितना पैसा
1 मई से बदले ATM चार्ज के नियम, जानें किस ट्रांजैक्शन पर देना होगा कितना पैसा
Business News

देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए 1 मई, 2025 से एटीएम से कैश निकालना अब पहले की तुलना में महंगा हो गया है।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के निर्देश पर देश के प्रमुख बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), और इंडसइंड बैंक ने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव कर दिए हैं, जो आज से लागू हो चुके हैं।
फ्री लिमिट के बाद अब देना होगा 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन
नए नियमों के तहत अब ग्राहक फ्री लिमिट के बाद हर अतिरिक्त एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए 23 रुपये + GST का भुगतान करेंगे। इससे पहले यह चार्ज 21 रुपये था। यानी अब फ्री लिमिट खत्म होते ही आपको प्रति ट्रांजैक्शन 2 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
RBI की अधिसूचना के आधार पर बदलाव
RBI ने 28 मार्च, 2025 को जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट किया था कि फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा पार करने के बाद अधिकतम ₹23 प्रति लेन-देन शुल्क लिया जा सकता है। ये बदलाव सभी बैंकों के ATM नेटवर्क पर लागू होंगे और इनमें कैश रिसाइकलिंग मशीनों पर हुए लेन-देन भी शामिल हैं।
मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों के लिए अलग नियम
-
मेट्रो शहरों में: दूसरे बैंक के एटीएम से सिर्फ 3 फ्री ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल मिलाकर) की अनुमति है।
-
नॉन-मेट्रो शहरों में: 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा निर्धारित की गई है।
-
अपने बैंक के एटीएम से आप हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन भी अब महंगे
कुछ बैंकों ने नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी शुल्क बढ़ा दिया है। PNB ने घोषणा की है कि हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 11 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा। यानी अब बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट निकालने जैसी सेवाएं भी मुफ्त नहीं रहेंगी।
किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर?
यह बदलाव उन ग्राहकों पर सबसे ज्यादा असर डालेगा जो अक्सर एटीएम का उपयोग करते हैं – खासकर वे लोग जो महीने में कई बार कैश निकालते हैं या अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें अब ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर अतिरिक्त शुल्क का सामना करना होगा।
:
ATM ट्रांजैक्शन पर नए नियम (1 मई 2025 से लागू)
श्रेणी | पुराना चार्ज | नया चार्ज | फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट |
---|---|---|---|
💳 अपने बैंक के ATM से ट्रांजैक्शन | 5 ट्रांजैक्शन फ्री | 5 ट्रांजैक्शन फ्री | हर महीने 5 ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल/नॉन) |
🏙️ मेट्रो सिटी में अन्य बैंक का ATM | 3 फ्री ट्रांजैक्शन | 3 फ्री ट्रांजैक्शन | फ्री के बाद ₹23 + GST प्रति ट्रांजैक्शन |
🏘️ नॉन-मेट्रो सिटी में अन्य बैंक | 5 फ्री ट्रांजैक्शन | 5 फ्री ट्रांजैक्शन | फ्री के बाद ₹23 + GST प्रति ट्रांजैक्शन |
🔁 नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन | ₹10 - ₹12 (लगभग) | ₹11 + GST | फ्री लिमिट के बाद लागू |
🔔 नोट: यह शुल्क SBI, PNB, HDFC, इंडसइंड जैसे प्रमुख बैंकों द्वारा लागू किए गए हैं।