- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- भोपाल : कई इलाकों में बिजली कटौती, स्टार्टअप समिट का फाइनल आज, ट्राइबल एग्जीबिशन और कॉमेडी शो का मौक...
भोपाल : कई इलाकों में बिजली कटौती, स्टार्टअप समिट का फाइनल आज, ट्राइबल एग्जीबिशन और कॉमेडी शो का मौका
Bhopal, MP
राजधानी भोपाल में सोमवार को बिजली कटौती से लेकर स्टार्टअप समिट, आर्ट एग्जीबिशन, जॉब अपडेट और मनोरंजन तक — शहर में आज कई अहम गतिविधियां तय हैं। हम आपको बता रहे हैं आज का पूरा सिटी राउंडअप।
इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
• सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: यादवपुरा, अब्बास नगर और आसपास
• सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: पुष्पा नगर, 80 फीट रोड, ग्राम गड्ढा रोड, कम्मू का बाग, महामाई का बाग, शंकराचार्य नगर क्षेत्र
• सुबह 11 से शाम 4 बजे तक: चार इमली, सीआई कॉलोनी, एसबीआई क्वार्टर
• सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक: खजूरी, गुर्जर अपार्टमेंट, सांई स्पर्श-2, पलक विहार, शिवलोक फेस-4, रीगल कलश, रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी
आज कहां जाएं – आर्ट, कल्चर और इवेंट्स
🔸 शलाका चित्र प्रदर्शनी
जनजातीय संग्रहालय में दोपहर 12 बजे से विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ।
🔸 जैन कार्निवाल 3.0
चंद्रप्रभु श्वेतांबर जैन मंदिर, भेल में दो दिवसीय उत्सव।
जैन फूड फेस्टिवल, गेम्स, टैलेंट हंट, फैशन शो और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित स्टॉल्स। सुबह 11 बजे से आमजन के लिए प्रवेश।
स्टार्टअप समिट: 6 आइडिया फाइनल, सीएम होंगे शामिल
मप्र स्टार्टअप समिट के दूसरे दिन आज फाइनल पिचिंग राउंड होगा। जूरी द्वारा चयनित 6 स्टार्टअप निवेशकों के सामने अपने इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप भी मौजूद रहेंगे। राज्यभर से 300 से अधिक स्टार्टअप्स ने समिट में भाग लिया था।
🔹 आंगनवाड़ी भर्ती
प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती।
आवेदन MP Online के ‘चयन पोर्टल’ के जरिए।
भर्ती मानदेय आधारित और अस्थायी होगी।
आज के खास इवेंट्स
Wellness with Cows – Stress Relief Tour
स्थान: वृंदावन आश्रम गौशाला, भोपाल
प्राकृतिक थेरेपी और मानसिक शांति पर केंद्रित विशेष अनुभव।
Rajat Sood Live India Tour
स्थान: सुपररिच कैफे, भोपाल
स्टैंड-अप कॉमेडी शो, हंसी से भरपूर शाम का वादा।
Rambo Circus
भोपाल के विभिन्न स्थानों पर
परिवार के साथ देखने लायक रोमांचक सर्कस शो।
Feed & Play – Kids Farm Fun Day
स्थान: वृंदावन आश्रम गौशाला
बच्चों के लिए एनिमल फीडिंग और फन एक्टिविटीज।
