- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल की ब्लू-मून कॉलोनी में दूषित पानी को लेकर बवाल: चार दिन बाद भी नहीं सुधरी पाइपलाइन, सप्लाई शुर...
भोपाल की ब्लू-मून कॉलोनी में दूषित पानी को लेकर बवाल: चार दिन बाद भी नहीं सुधरी पाइपलाइन, सप्लाई शुरू होते ही नलों से निकला गंदा पानी
भोपाल (म.प्र.)
इंदौर की भागीरथपुरा घटना के बाद भी लापरवाही के आरोप, कांग्रेस ने नगर निगम पर साधा निशाना; कार्रवाई नहीं हुई तो घेराव की चेतावनी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेयजल व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर की ब्लू-मून कॉलोनी में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया, जब नगर निगम द्वारा चार दिन बाद शुरू की गई जल आपूर्ति में नलों से साफ पानी की जगह गंदा और दूषित पानी आने लगा। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए।
क्या है पूरा मामला
ब्लू-मून कॉलोनी में बीते चार दिनों से पाइपलाइन में खराबी की शिकायत की जा रही थी। रहवासियों का कहना है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद न तो पाइपलाइन बदली गई और न ही मरम्मत का काम पूरा किया गया। गुरुवार शाम जैसे ही पानी की सप्लाई शुरू हुई, नलों से बदबूदार और मटमैला पानी निकलने लगा, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
क्यों बढ़ी चिंता
यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद भोपाल में भी जल आपूर्ति लाइनों की जांच और सैंपल टेस्टिंग की बात कही जा रही है। बावजूद इसके, ब्लू-मून कॉलोनी में स्थिति जस की तस बने रहने से लोगों की चिंता और नाराजगी दोनों बढ़ गई हैं।
कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी और आरोप
गुरुवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला कॉलोनी के रहवासियों के साथ मौके पर पहुंचे और जल आपूर्ति शुरू होने का इंतजार किया। जैसे ही नल चालू हुए, गंदे पानी का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लाइव साझा की गईं। कांग्रेस ने इन तस्वीरों के जरिए सवाल उठाया कि क्या नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर स्वयं इस पानी का उपयोग अपने परिवार के साथ करना चाहेंगे।
कांग्रेस का आरोप है कि स्थानीय लोग प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर टैक्स और अन्य सभी शुल्क समय पर जमा करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्वच्छ पेयजल तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इंदौर की घटना सामने आने के बाद भी भोपाल नगर निगम ने कोई ठोस एहतियाती कदम नहीं उठाया। इससे आशंका है कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रदर्शन के दौरान महेश मेहरा, दीपक दीवान, अमित खत्री, अलीमुद्दीन बिल्ले, इरशाद अली, बाबर खान और शाबिद खान सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पाइपलाइन दुरुस्त कर स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो नगर निगम आयुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
--------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
