- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- हमीदिया अस्पताल में टंकी से मिले दो नवजात बच्चों के अधजले शव, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
हमीदिया अस्पताल में टंकी से मिले दो नवजात बच्चों के अधजले शव, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
MP Bhopal
कचरे में लगी आग से हुआ खुलासा; डीएनए और पोस्टमॉर्टम से मामले की तह तक जाने की तैयारी
राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में बुधवार सुबह दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव अस्पताल के मॉर्चुरी के पास स्थित पुरानी पानी की टंकी से बरामद हुए, जिसे कथित रूप से कचरा फेंकने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
टंकी में कचरे में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग बुझाने के दौरान टंकी की जांच की गई, तो दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिले। शवों पर प्लास्टिक और पन्नी चिपकी हुई थी। घटना की सूचना दोपहर करीब दो बजे कोहेफिजा पुलिस को दी गई।
शवों की स्थिति और जांच पुलिस ने बताया कि एक नवजात का शव लगभग पूरी तरह जला हुआ था, जबकि दूसरा आंशिक रूप से जला था। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पांच डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि बच्चे मृत अवस्था में थे या जीवित।
संभावित परिस्थितियां शुरुआती जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नवजातों को अस्पताल की प्लास्टिक बेडशीट और पन्नी में लपेटकर टंकी में फेंका गया और बाद में आग लगाई गई। डीएनए सैंपल सुरक्षित कर लिए गए हैं, ताकि बच्चों की पहचान की जा सके।
अस्पताल प्रबंधन पर सवाल कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने कहा कि टंकी का इस्तेमाल नियमित कचरा फेंकने के लिए होता रहा है और कई बार इसमें आग भी लग चुकी थी। यह घटना अस्पताल की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। अस्पताल परिसर में बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन और मॉर्चुरी के आसपास सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी संदिग्ध पाई गई।
पुलिस अस्पताल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डीएनए जांच के आधार पर पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की कमी इस घटना को और गंभीर बनाती है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
