- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- टी.आई.ई. समिट से मध्यप्रदेश और राजस्थान के युवाओं को रोजगार के नए अवसर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
टी.आई.ई. समिट से मध्यप्रदेश और राजस्थान के युवाओं को रोजगार के नए अवसर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
भोपाल (म.प्र.)
जयपुर में आयोजित होने वाले समिट में स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उद्योगपतियों के साथ संवाद के जरिए युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर फोकस
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जयपुर विमानतल पर मीडिया से बातचीत में कहा कि टी.आई.ई. (The Indus Entrepreneurs) ग्लोबल समिट मध्यप्रदेश और राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार और नवाचार के नए अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह समिट स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उद्योगपतियों के बीच संवाद का मंच बनेगा, जिससे युवाओं को करियर और व्यवसाय के लिए नई संभावनाएं मिलेंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है और मध्यप्रदेश सरकार भी राज्य में विकास कार्यों को गति देते हुए केंद्र सरकार के साथ तालमेल बनाए हुए है। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश और राजस्थान भाई-भाई हैं। दोनों राज्य अपनी साझा विरासत का संरक्षण करते हुए साझा विकास के लिए लगातार प्रगतिशील हैं।”
आईटी और नवाचार में युवाओं के अवसर
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि तकनीकी युग में आईटी का विशेष महत्व है। इस दिशा में टी.आई.ई. समिट दोनों राज्यों के युवाओं के लिए रोजगार, उद्यमिता और नवाचार के अवसर बढ़ाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने बताया कि समिट में स्टार्टअप्स और उद्योगपतियों के अनुभव साझा करने का भी अवसर मिलेगा, जिससे युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन मिलेगा और उन्हें उद्योग से जुड़ने का प्लेटफॉर्म मिलेगा।
साझा परियोजनाओं में प्रगति
डॉ. यादव ने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश और राजस्थान ने वर्षों पुराने विवाद को समाप्त करते हुए पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। यह परियोजना दोनों राज्यों के विकास और साझा संसाधनों के उपयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम दोनों राज्यों के बीच सहयोग और पारस्परिक विकास को मजबूत करेगा।
मुख्य उद्देश्य और लाभ
समिट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना, नवाचार को बढ़ावा देना और स्टार्टअप्स को उद्योगपतियों से जोड़ना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नीति यह सुनिश्चित करेगी कि इन प्रयासों से स्थानीय युवाओं को अधिकतम लाभ मिले और रोजगार सृजन में वृद्धि हो।
मध्यप्रदेश सरकार दोनों राज्यों के बीच तकनीकी और औद्योगिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए और अधिक पहल करने जा रही है। टी.आई.ई. समिट के बाद ऐसे ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो युवा उद्यमियों और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देंगे।
---------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
