- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल की निहारिका खरे ने राष्ट्रीय मंच पर रचा कीर्तिमान, राष्ट्रीय प्रतिभा प्रतियोगिता में दूसरा स्थ...
भोपाल की निहारिका खरे ने राष्ट्रीय मंच पर रचा कीर्तिमान, राष्ट्रीय प्रतिभा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया
Bhopal, MP
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की प्रतिभाशाली युवा डांसर निहारिका खरे ने एक राष्ट्रीय प्रतिष्ठित प्रतिभा प्रतियोगिता में शानदार सफलता अर्जित कर शहर और प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने India’s Talent Fight (ITF) नामक राष्ट्रीय टैलेंट रियलिटी शो में 'कैटेगरी E' में दूसरा स्थान (सेकंड पोजिशन) प्राप्त किया है।
India’s Talent Fight (ITF) देश का एक प्रमुख राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म है, जो नृत्य, गायन और अन्य मंचीय कलाओं के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देता है। इसकी विशेषता यह है कि इसमें आयु और कौशल स्तर के आधार पर विभिन्न श्रेणियाँ बनाई जाती हैं, ताकि हर उम्र के कलाकारों को न्यायोचित मौका मिले।
प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन, कई राउंड और एक ग्रैंड फिनाले के माध्यम से होता है, जहाँ प्रस्तुति का मूल्यांकन तकनीक, अभिव्यक्ति, स्टेज प्रेजेंस और समग्र प्रभाव के आधार पर किया जाता है।
इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले उत्तराखंड के रुड़की स्थित हवेली सिनेमा में आयोजित किया गया, जहाँ देश भर से चुने गए प्रतिभागियों ने लाइव प्रदर्शन किया। निहारिका खरे ने अपने भावपूर्ण नृत्य, आत्मविश्वास और मजबूत स्टेज प्रेजेंस से निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीतकर यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। फिनाले में उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है और संपादन के बाद इसे ITF के आधिकारिक YouTube चैनल और अन्य डिजिटल/OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के दर्शक इन शानदार प्रदर्शनों को देख सकेंगे।
