- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बस ने मारी जोरदार टक्कर, टीचर को 30 फीट तक घसीटा; धार में दर्दनाक हादसा
बस ने मारी जोरदार टक्कर, टीचर को 30 फीट तक घसीटा; धार में दर्दनाक हादसा
Dhar, MP

धार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार शाम को लबरावदा फाटे पर इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर तेज रफ्तार में आ रही एक यात्री बस ने चरणजीत सिंह मोंगा नाम के शिक्षक को टक्कर मार दी।
घटना के दौरान चरणजीत सिंह मोंगा अपनी बाइक से सड़क पार कर रहे थे। अचानक दूसरी लेन से आती बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह करीब 30 फीट तक सड़क पर घिसटते चले गए। बस भी बेकाबू होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में घुस गई।
घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक चरणजीत सिंह मोंगा धार जिले के लाड़गली गांव के निवासी थे और घोड़ा चौपाटी स्थित क्रमांक-2 स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।
घटना की सूचना मिलते ही सिख समाज के लोगों की बड़ी संख्या जिला अस्पताल पहुंच गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें बस की बेकाबू रफ्तार और शिक्षक के घायल होते हुए फिसलने की पूरी घटना कैद हो गई है।
प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।