- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- CM डॉ. मोहन यादव का आतंकी हमले पर सख्त संदेश: "छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं, ये मोदी जी का जमाना है"
CM डॉ. मोहन यादव का आतंकी हमले पर सख्त संदेश: "छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं, ये मोदी जी का जमाना है"
Khandwa

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "ये मोदी जी का जमाना है, छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं। देश के दुश्मनों के हलक सुख रहे हैं, उनके हाथ-पैर कांप रहे हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि अगला कदम क्या होगा।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा एजेंसियां देशद्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं और लक्षण भी साफ दिखाई दे रहे हैं।
करोड़ों की सौगात, जनजातीय सम्मेलन में CM की भागीदारी
हरसूद में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करोड़ों रुपये की लागत से तैयार विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वे जनजातीय एवं वन समिति सम्मेलन में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने जनजातीय समुदाय को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उनके लाभ गिनाए।
इस अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को पीने के पानी के लिए छागल और बुजुर्ग आदिवासियों को आधुनिक तकनीकों से युक्त छड़ी वितरित की गई। सीएम ने मंच से प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।