- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कोलकाता में सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से की मध्यप्रदेश में निवेश की अपील
कोलकाता में सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से की मध्यप्रदेश में निवेश की अपील
Bhopal, MP

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में आयोजित निवेशकों के साथ संवाद सत्र में प्रदेश में निवेश के अवसरों को उजागर करते हुए बंगाल के निवेशकों और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में व्यापार के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करता है, जहाँ वे आसानी से अपने व्यापारिक प्रयासों को आगे बढ़ा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों की हर संभव मदद करेगी और निवेशकों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक भारत में कोलकाता का ऐतिहासिक महत्व है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान नेता और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे देशभक्तों ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे देश हर सेक्टर में वैश्विक प्रतिस्पर्धा में शामिल हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर विस्तार से बताया कि टेक्सटाइल, फार्मा, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए 18 नई नीतियां लागू की गई हैं, जो व्यवसायियों को हर तरह की राहत और सुविधा प्रदान करती हैं। मध्यप्रदेश शांति का टापू बन चुका है, जहाँ हड़तालें नहीं होतीं और कनेक्टिविटी बेहतर है।
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से निवेशकों से वन-टू-वन बैठक भी की। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ अधिकारी बीवी अग्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश टेक्सटाइल, फार्मा, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में तेजी से प्रगति कर रहा है। वहीं, पवन रुईया (रुईया ग्रुप) ने बताया कि प्रदेश भारत के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रहा है और टेक्सटाइल सेक्टर में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। प्रताप ग्रुप के हर्ष अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश ने वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, जिससे निवेशकों को भरोसा मिलता है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने विशेष रूप से निवेशकों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके व्यवसायिक हितों की पूरी रक्षा करेगी और यहां का सुशासन एवं पारदर्शिता सभी को आकर्षित कर रहा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि देश में ग्रीन एनर्जी सहित कई सेक्टर में मध्यप्रदेश एक बड़ा निवेश केंद्र बनने जा रहा है। उन्होंने निवेशकों से अपील की कि वे मध्यप्रदेश को अपना अगला निवेश स्थल बनाएं और प्रदेश के विकास में भागीदार बनें।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!