- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मऊगंज में पति-पत्नी और पोते ने दादा की हत्या की: बहू को नृत्य से रोकने पर विवाद, तीनों गिरफ्तार
मऊगंज में पति-पत्नी और पोते ने दादा की हत्या की: बहू को नृत्य से रोकने पर विवाद, तीनों गिरफ्तार
Mauganj, MP

हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दुर्गा पंडाल में बहू को नृत्य करने से रोकने को लेकर शुरू हुए विवाद में मृतक रामरती विश्वकर्मा की पत्नी, बेटा और पोते ने मिलकर उनकी हत्या कर दी।
घटना का विवरण
-
घटना 29 सितंबर की रात लगभग 10 बजे हुई।
-
रामरती विश्वकर्मा पंडाल गए थे और वहां अपनी बहू को नाचने से मना किया।
-
घर लौटने के बाद इस बात को लेकर विवाद हुआ।
-
गुस्से में पोते सोनू विश्वकर्मा उर्फ हरिश्चंद्र (24) ने फावड़े से हमला किया, वार सीने और चेहरे पर सीधे लगे।
-
मृतक के बेटे वेदप्रकाश विश्वकर्मा (37) और पत्नी ने भी लाठी से हमला किया।
-
गंभीर चोटों के कारण रामरती विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तारी
-
1 अक्टूबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
-
थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!