- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन में ब्राह्मण समाज ने रावण दहन का विरोध, चेतावनी- कोर्ट तक जाएंगे
उज्जैन में ब्राह्मण समाज ने रावण दहन का विरोध, चेतावनी- कोर्ट तक जाएंगे
Ujjain, MP
.jpg)
दशहरा पर्व से पहले अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज ने रावण दहन का विरोध किया। समाज के सदस्यों ने दशहरा मैदान पर रावण पुतले के सामने काली मटकियां फोड़कर और नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इस दौरान महाकाल मंदिर के पुजारी और खंडेलवाल, राजपूत समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
विरोध का कारण
-
संगठन का कहना है कि रावण दहन मनोरंजन का साधन बन चुका है और यह ब्राह्मण समाज के अस्तित्व और सम्मान पर चोट है।
-
महेश पुजारी ने कहा कि देश और प्रदेश में रावण दहन शास्त्र और विधि सम्मत नहीं है। इसे सिर्फ राजनीति और मनोरंजन के लिए किया जा रहा है।
-
ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी कि यदि रावण दहन पर रोक नहीं लगी तो वे इसे रोकने के लिए हर स्तर पर आंदोलन करेंगे।
पहले की पहल
-
समाज ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर रावण दहन पर रोक लगाने की मांग की थी।
-
उज्जैन और अन्य जगहों पर रावण के गुणगान करते हुए पोस्टर लगाए गए थे।
न्यायालय का रास्ता
-
ब्राह्मण समाज ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे इंदौर में रघुवंशी समाज ने हाईकोर्ट से पुतला दहन पर रोक लगवाई थी, वैसे ही वे भी सम्मान की रक्षा के लिए न्यायालय का सहारा लेंगे।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!