- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंडला पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया: चार गिरफ्तार, छह मोटरसाइकिल बरामद
मंडला पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया: चार गिरफ्तार, छह मोटरसाइकिल बरामद
Mandla, MP
.jpg)
जिले की बिछिया पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह गिरोह मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों में सक्रिय था और कुल 11 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था।
घटना का विवरण
-
गिरोह सड़क किनारे या सुनसान जगहों पर खड़ी मोटरसाइकिलों के लॉक तोड़कर इंजन स्टार्ट कर चोरी करता था।
-
30 सितंबर को सिझौरा से चोरी की होंडा शाइन मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों, रॉकी उर्फ योगेश गायकवाल और शिवचंद उइके उर्फ कल्लू, को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपने अन्य साथियों राहुल कसार और आनंद सारथी के साथ मिलकर चोरी की वारदातें कबूल कीं।
बरामद मोटरसाइकिलें
-
होंडा शाइन – MP 51 MH 4742
-
पल्सर एनएस (काला) – MP 51 ZD 0836
-
होंडा एक्टिवा (नीला) – MP 51 ZA 9644
-
पल्सर (लाल-काला) – MP 20 NM 6520
-
होंडा शाइन (काला) – MP 51 MH 6752
-
बजाज सीटी 100 (नीला) – MP 51 MK 4403
ये वाहन मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों से चोरी किए गए थे। शेष पांच मोटरसाइकिलों की तलाश जारी है।
आरोपियों की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड
-
शिवचंद उइके उर्फ कल्लू (20)
-
रॉकी उर्फ योगेश गायकवाल (19)
-
राहुल कसार (22)
-
आनंद सारथी (24)
जांच में पता चला कि शिवचंद पर बिछिया थाने में चोरी के दो मामले दर्ज हैं, रॉकी पर तीन मामले और राहुल पर विभिन्न धाराओं में कुल छह अपराध दर्ज हैं। पुलिस अन्य जिलों से भी उनके रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने बताया
-
इस कार्रवाई में निरीक्षक भीष्म तिवारी, प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय सहित थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
-
पुलिस ने कहा कि बाकी चोरी की मोटरसाइकिलों की तलाश जारी है और आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!