- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बालाघाट में जमीन पर सो रही सास-बहू को सांप ने डसा, सास की मौत, बहू की हालत गंभीर
बालाघाट में जमीन पर सो रही सास-बहू को सांप ने डसा, सास की मौत, बहू की हालत गंभीर
Balaghat, MP
.jpg)
जिले के लांजी थाना क्षेत्र के चौरिया गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सर्पदंश की घटना हुई। जमीन पर सो रही 65 वर्षीय जमनाबाई (पति: ज्ञानसिंह उइके) और 45 वर्षीय जयवंती (पति: सोनेलाल वरकड़े) को डांडेकर सांप ने डस लिया।
घटना की जानकारी
-
परिजन दोनों महिलाओं को लांजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में जमनाबाई ने दम तोड़ दिया।
-
जयवंती की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
-
अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
परिजन और पुलिस का बयान
-
परिजनों के अनुसार, जमनाबाई और जयवंती रिश्ते में सास-बहू थीं। वे जमनाबाई के दामाद के घर गई थीं, जहां यह घटना हुई।
-
अस्पताल चौकी प्रभारी ईश्वरदयाल पटले ने बताया कि मर्ग डायरी संबंधित थाने भेजी जाएगी और लांजी पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
सर्पदंश का बढ़ता खतरा
-
यह घटना एक महीने के भीतर लांजी क्षेत्र में दूसरी बड़ी सर्पदंश से मौत का मामला है। इससे पहले इसी क्षेत्र में माता-पिता के साथ सो रहे दो बच्चों की सर्पदंश से मौत हो गई थी।
-
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और साँपदंश के समय तुरंत नज़दीकी अस्पताल पहुँचने की सलाह दी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!