- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं पर सवाल: कुर्सियों और चार्जिंग की कमी से परेशानी, मेडिकल इमरजेंसी
इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं पर सवाल: कुर्सियों और चार्जिंग की कमी से परेशानी, मेडिकल इमरजेंसी ने बढ़ाई चिंता
इंदौर (म.प्र.)
यात्री ने सोशल मीडिया पर की शिकायत, वहीं रविवार को महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने से मची अफरा-तफरी
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री सुविधाओं को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। वेटिंग एरिया में कुर्सियों की कमी और खराब चार्जिंग पॉइंट्स को लेकर यात्रियों ने नाराजगी जताई है। इसी बीच रविवार को एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी की घटना सामने आने से यात्रियों की चिंता और बढ़ गई।
इंदौर से यात्रा कर रहे यात्री एस. लखोटिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयरपोर्ट प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए लिखा कि यात्री सुविधाओं के मामले में इंदौर एयरपोर्ट देश के सबसे खराब एयरपोर्ट्स में शामिल होता जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से गेट नंबर 10 और 11 पर बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां न होने और चार्जिंग सॉकेट्स के खराब होने की शिकायत की।
यात्री ने अपनी पोस्ट में एयरपोर्ट की तुलना बस स्टैंड से करते हुए कहा कि फ्लाइट में देरी होने की स्थिति में यात्रियों को लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ता है। इससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। मोबाइल चार्जिंग की सुविधा न होने से यात्रियों को जरूरी कॉल और डिजिटल बोर्डिंग से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर शिकायत सामने आने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्री से माफी मांगी। प्रबंधन की ओर से बताया गया कि टर्मिनल भवन में विस्तार और अन्य कार्य चल रहे हैं। काम पूरा होने के बाद वेटिंग एरिया में कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और चार्जिंग सुविधाओं में भी सुधार किया जाएगा। हालांकि, यात्रियों का कहना है कि काम चलने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।
इसी बीच रविवार को एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बनी। इंदौर से दिल्ली जा रही 66 वर्षीय महिला यात्री परवीन सिंगला की सिक्योरिटी होल्ड एरिया में अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं। घटना उस समय हुई जब वे इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ई-6609 से यात्रा के लिए बोर्डिंग की तैयारी कर रही थीं।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत मेडिकल इमरजेंसी रूम से डॉक्टर को बुलाया। प्राथमिक जांच में महिला की ब्लड शुगर काफी कम पाई गई। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों के अनुसार महिला यात्री पंजाब के बरनाला की रहने वाली हैं और दिल्ली होते हुए अपने गंतव्य जा रही थीं। उपचार के बाद वे होश में आ गईं, लेकिन फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने बताया कि ब्लड शुगर कम होने के साथ-साथ उन्हें डायरिया की शिकायत भी है, हालांकि उनकी स्थिति अब स्थिर है।
लगातार सामने आ रही शिकायतों और मेडिकल इमरजेंसी की घटनाओं ने इंदौर एयरपोर्ट की तैयारियों और यात्री सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की मांग है कि प्रशासन अस्थायी व्यवस्थाओं के बजाय स्थायी समाधान करे, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों से बचा जा सके।
-----------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
