- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- 15 अगस्त 2025: पीएम मोदी 12वीं बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा, बैंड में पहली बार 11 अग्निवीर शामिल
15 अगस्त 2025: पीएम मोदी 12वीं बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा, बैंड में पहली बार 11 अग्निवीर शामिल
Jagran Desk
1.jpg)
15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह मोदी का लगातार 12वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन होगा।
इस बार की थीम ‘नया भारत’ रखी गई है, जिसमें पूरा समारोह देश की सेना और उनकी बहादुरी को समर्पित होगा।
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 11 बार लाल किले से तिरंगा फहरा चुके हैं। वे तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लगातार इतने वर्षों तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले पंडित नेहरू ने 17 बार और इंदिरा गांधी ने 16 बार यह परंपरा निभाई थी।
इस साल पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर शामिल होंगे। इसके अलावा, समारोह में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क निमंत्रण पत्रों और सजावट में दिखाई देगा, जो ‘नए भारत’ के उदय का प्रतीक हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों ने ‘नया भारत’ थीम पर प्रस्तुति दी, और इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा भी की गई।
गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे। थलसेना, नौसेना और वायुसेना दस्ते के साथ दिल्ली पुलिस के 128 जवान राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय सलामी देंगे। 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) 21 तोपों की सलामी पेश करेगी।
राष्ट्रीय ध्वज गार्ड और बैंड की कमान में मेजर प्रकाश सिंह, लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद परवेज, स्क्वाड्रन लीडर वीवी शरवन और जूनियर वारंट ऑफिसर एम डेका शामिल हैं।
इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह की सजावट ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित होगी, और प्रधानमंत्री का भाषण समारोह की शान बढ़ाएगा। भाषण के समापन पर एनसीसी कैडेट और ‘मेरा भारत’ स्वयंसेवक राष्ट्रगान गाएंगे।