- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मौसम विभाग की चेतावनी : 24 घंटे में एमपी में मूसलाधार बरसेंगे मेघ, 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव
मौसम विभाग की चेतावनी : 24 घंटे में एमपी में मूसलाधार बरसेंगे मेघ, 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव
BHOPAL, MP

मध्यप्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
18 अगस्त से और प्रचंड होगी बारिश
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में एक सक्रिय मानसून ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। इसके साथ ही लो-प्रेशर एरिया की भी स्थिति बनी हुई है। यही कारण है कि पूरे प्रदेश में वर्षा का दौर बना हुआ है।
कल 17 अगस्त को भी कई जिलों में भारी बारिश होगी, जबकि 18 अगस्त से मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे कई जिलों में मूसलाधार बारिश की स्थिति बनेगी।
किन जिलों में बरसेंगे बादल?
शनिवार को मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश और 2 जिलों में अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
-
बैतूल और बुरहानपुर में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
-
झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में साढ़े 4 इंच तक वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
पहले भी जारी रहा था बारिश का सिलसिला
स्वतंत्रता दिवस पर भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई थी। खासकर बड़वानी, शाजापुर, धार, नर्मदापुरम और भोपाल में जोरदार बारिश से मौसम सुहावना बन गया था।