- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- टीकमगढ़: नवोदय स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत, पिता बोले– हत्या कर शव लटकाया गया
टीकमगढ़: नवोदय स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत, पिता बोले– हत्या कर शव लटकाया गया
Tikamgarh, MP

टीकमगढ़ के कुंडेश्वर स्थित पीएम श्री नवोदय स्कूल में 11वीं की छात्रा आस्था अहिरवार की गुरुवार शाम हॉस्टल की सीढ़ियों की रेलिंग पर फंदे से लटकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
छात्रा के पिता कृष्ण कुमार अहिरवार ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर घटना को दबाने का आरोप भी लगाया।
पिता ने बताया कि रस्सी बहुत पतली और केवल एक हाथ लंबी थी। शव की असामान्य स्थिति – दाहिना हाथ सीढ़ियों पर रखा होना – भी आत्महत्या की कहानी को संदिग्ध बनाता है।
आस्था की मौत से दो दिन पहले ही परिवार ने उनसे फोन पर बातचीत की थी। वह खुश थी और 15 अगस्त को अपने छोटे भाई के साथ घर आने वाली थी। उसके पिता का कहना है कि बेटी के अधिकारी बनने का सपना अधूरा रह गया।
स्कूल का पक्ष:
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि छात्रा पेट दर्द की शिकायत के कारण क्लास में नहीं गई थी और हॉस्टल में ही रुकी थी। अब पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के पीछे की असली वजह सामने आएगी।
आस्था के भाई कौशल ने बताया कि गुरुवार को एग्जाम खत्म होने के बाद उनकी बहन से मुलाकात हुई थी। दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे तक चल रही रेमेडियल क्लास के दौरान उन्हें बेटी की मौत की जानकारी मिली।
पुलिस जांच जारी:
पलेरा थाना पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। शुरुआती निष्कर्ष पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और हॉस्टल की परिस्थितियों के आधार पर ही दिए जाएंगे।