- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- चारधाम यात्रा: तपोवन में लगातार वाहनों की चेकिंग, श्रद्धालुओं को मिल रहा सुरक्षा का भरोसा
चारधाम यात्रा: तपोवन में लगातार वाहनों की चेकिंग, श्रद्धालुओं को मिल रहा सुरक्षा का भरोसा
JAGRAN DESK

तपोवन। चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तपोवन क्षेत्र में लगातार वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
इस अभियान का नेतृत्व पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री बलों के जवान भी मुस्तैदी से शामिल हैं।
चेकिंग का उद्देश्य न केवल यात्रियों को सुरक्षा का संदेश देना है, बल्कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना भी है। पुलिस और सुरक्षा बल यात्रा मार्ग पर तैनात रहकर हर वाहन की जांच कर रहे हैं और ड्राइवरों व यात्रियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान स्वयं गश्त पर रहकर चेकिंग व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। तपोवन चौकी प्रभारी प्रवीन रावत बद्रीनाथ-केदारनाथ मार्ग पर तैनात हैं, वहीं भद्रकाली में निरीक्षक प्रदीप रावत की टीम भी सक्रिय रूप से वाहनों की जांच में लगी हुई है।
पैरा मिलिट्री के जवानों की उपस्थिति से यात्रियों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है। साथ ही, वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस का यह अभियान यात्रियों को एक सुरक्षित, सुगम और नियमबद्ध यात्रा का अनुभव देने की दिशा में लगातार जारी है।