2025 का अंत: धर्म जगत की वे घटनाएं और स्मृतियां, जिन्होंने साल भर देश-दुनिया का ध्यान खींचा

धर्म डेस्क

On

साल 2025 के समापन पर धार्मिक आयोजनों, आस्था से जुड़े विमर्श और सामाजिक बदलावों ने न केवल करोड़ों लोगों को जोड़ा, बल्कि धर्म की भूमिका को नए संदर्भों में भी सामने रखा।

साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। यह वर्ष धर्म जगत के लिए कई मायनों में खास रहा। भारत से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक धार्मिक आयोजन, आध्यात्मिक विमर्श और आस्था से जुड़ी घटनाएं लगातार चर्चा में रहीं। इन घटनाओं ने न केवल श्रद्धालुओं को प्रभावित किया, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और डिजिटल स्तर पर भी गहरी छाप छोड़ी।

इस साल का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन प्रयागराज में संपन्न हुआ महाकुंभ 2025 रहा। जनवरी से फरवरी के बीच चले इस महापर्व में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सामाजिक और डिजिटल संवाद का भी केंद्र बना। साधु-संतों के साथ आम लोगों की कहानियां सोशल मीडिया के जरिए देश-दुनिया तक पहुंचीं।

महाकुंभ के दौरान कुछ चेहरे और घटनाएं विशेष रूप से चर्चा में रहीं। ‘IIT बाबा’ जैसे साधु, जिनकी आधुनिक शिक्षा और सन्यास की कहानी ने लोगों को आकर्षित किया, वहीं मोनालिसा जैसी किशोरी सोशल मीडिया पर पहचान बनाकर सामने आई। इन उदाहरणों ने दिखाया कि आस्था के मंच पर अब पहचान और संवाद के नए रास्ते खुल रहे हैं।

2025 में धार्मिक विमर्श केवल आयोजनों तक सीमित नहीं रहा। विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक में भी धर्म और आध्यात्मिकता की भूमिका पर खुलकर चर्चा हुई। दावोस में हुए सत्रों में यह सवाल उठा कि वैश्विक चुनौतियों—जैसे जलवायु परिवर्तन, सामाजिक असमानता और संघर्ष—के समाधान में धार्मिक और नैतिक मूल्यों की क्या भूमिका हो सकती है। विशेषज्ञों ने धर्म को केवल निजी आस्था नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में देखने की जरूरत पर जोर दिया।

भारत के भीतर भी धार्मिक पहचान और परंपराओं को लेकर संवाद तेज रहा। सनातन धर्म, हिंदू परंपराओं और आधुनिक सोच के बीच संतुलन को लेकर कई मंचों पर चर्चा हुई। कुछ नए आध्यात्मिक विचारकों और लेखकों ने धर्म को कर्म, मानवता और सकारात्मक सोच से जोड़ने का प्रयास किया। इन प्रयासों ने युवाओं के बीच भी धर्म को नए दृष्टिकोण से देखने की जमीन तैयार की।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक स्वतंत्रता और समुदायों के बीच संबंध भी चर्चा में रहे। विभिन्न रिपोर्टों और वैश्विक मंचों पर धार्मिक सहिष्णुता, अल्पसंख्यकों के अधिकार और सांप्रदायिक सौहार्द जैसे मुद्दों पर बहस हुई। भारत सहित कई देशों में धर्म और समाज के रिश्ते को लेकर नीतिगत और सामाजिक स्तर पर संवाद देखने को मिला।

साल 2025 के अंत में यह स्पष्ट है कि धर्म जगत केवल परंपरा का वाहक नहीं रहा। यह सामाजिक बदलाव, संवाद और पहचान का भी माध्यम बनता जा रहा है। आने वाले समय में धार्मिक आयोजनों और विमर्श का यह बदलता स्वरूप और अधिक व्यापक प्रभाव डाल सकता है।

----------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

Edited By: ANKITA

खबरें और भी हैं

अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में 70+ पदों पर भर्ती, प्रोफेसर से लाइब्रेरियन तक आवेदन शुरू

टाप न्यूज

अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में 70+ पदों पर भर्ती, प्रोफेसर से लाइब्रेरियन तक आवेदन शुरू

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में फैकल्टी और अकादमिक पदों पर नियुक्ति, वेतन ₹2.18 लाख तक, महिलाओं को आवेदन शुल्क में...
लाइफ स्टाइल  देश विदेश 
अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में 70+ पदों पर भर्ती, प्रोफेसर से लाइब्रेरियन तक आवेदन शुरू

बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: नाम के आगे ‘पद्म श्री’, ‘पद्म भूषण’ या ‘भारत रत्न’ लिखना अवैध

अदालत ने कहा– नागरिक सम्मान उपाधि नहीं, सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसले का हवाला देते हुए सख्त निर्देश
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: नाम के आगे ‘पद्म श्री’, ‘पद्म भूषण’ या ‘भारत रत्न’ लिखना अवैध

महिला सशक्तिकरण से बाल संरक्षण तक: दो वर्षों में मध्यप्रदेश ने रचा सामाजिक विकास का मजबूत मॉडल

महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने गिनाईं उपलब्धियां, कहा— योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा
मध्य प्रदेश  भोपाल 
महिला सशक्तिकरण से बाल संरक्षण तक: दो वर्षों में मध्यप्रदेश ने रचा सामाजिक विकास का मजबूत मॉडल

सोशल मीडिया पर नई बहस, दीपिका पादुकोण को लेकर ध्रुव राठी का बयान

यूट्यूबर के वीडियो ने बॉलीवुड की ब्यूटी इंडस्ट्री पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर दीपिका के समर्थन और विरोध में...
बालीवुड 
सोशल मीडिया पर नई बहस, दीपिका पादुकोण को लेकर ध्रुव राठी का बयान

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software