- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- भारत में पहली बार चलती ट्रेन में लगा ATM, पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू हुई सुविधा
भारत में पहली बार चलती ट्रेन में लगा ATM, पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू हुई सुविधा
JAGRAN DESK

भारतीय रेलवे ने यात्री सुविधाओं की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है।
अब सफर के दौरान भी यात्रियों को कैश की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत में पहली बार किसी ट्रेन में ऑनबोर्ड ATM की सुविधा शुरू की गई है। यह ऐतिहासिक पहल मुंबई और मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में की गई है।
🎯 कैसा है यह ऑनबोर्ड ATM?
ट्रेन के AC कोच के पिछले हिस्से में एक छोटे से क्यूबिकल में यह ATM लगाया गया है, जहां पहले अस्थायी पैंट्री मौजूद थी। इस ATM को एक प्राइवेट बैंक द्वारा लगाया गया है और सुरक्षा के मद्देनज़र इसे शटर डोर से सुरक्षित किया गया है। रेलवे ने इस बात का भी खास ख्याल रखा है कि ट्रेन के चलने के दौरान मशीन पूरी तरह कार्यरत रहे।
🔧 मनमाड वर्कशॉप में हुआ कोच का मॉडिफिकेशन
ATM कोच के लिए ट्रेन में खास बदलाव किए गए हैं, जो कि मनमाड रेलवे वर्कशॉप में किए गए। इस तरह का तकनीकी प्रयोग पहली बार किसी यात्री ट्रेन में हुआ है, जो यात्रियों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर और सहज बनाता है।
🧪 पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल निला के मुताबिक, यह सुविधा फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। उन्होंने बताया,
"यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो भविष्य में देश की अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी ऑनबोर्ड ATM लगाए जा सकते हैं। हम नेटवर्क कनेक्टिविटी और मशीन के संचालन की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।"
🚄 पंचवटी एक्सप्रेस: मुंबई की लाइफलाइन
पंचवटी एक्सप्रेस रोजाना छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), मुंबई से मनमाड जंक्शन के बीच चलती है। यह ट्रेन लगभग 4 घंटे 35 मिनट में यह सफर तय करती है और मुंबई के दैनिक यात्रियों के लिए यह किसी जीवनरेखा से कम नहीं।
📌 मुख्य बातें:
-
भारत में पहली बार ट्रेन में ATM लगाया गया
-
मुंबई-मनमाड की पंचवटी एक्सप्रेस में हुआ लॉन्च
-
यात्रियों को अब सफर में भी मिलेगा कैश निकालने का विकल्प
-
पायलट प्रोजेक्ट सफल होने पर अन्य ट्रेनों में भी हो सकता है विस्तार
यह सुविधा यात्रियों के लिए एक नई शुरुआत है, जो डिजिटल इंडिया के साथ-साथ रेलवे की आधुनिक सोच को भी दर्शाती है। अगर यह प्रयोग सफल होता है, तो आने वाले समय में भारतीय रेल के सफर और भी स्मार्ट और सुविधाजनक हो जाएंगे।