- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- शौर्य का सम्मान: राष्ट्रपति ने वीर सैनिकों को gallantry awards से किया सम्मानित
शौर्य का सम्मान: राष्ट्रपति ने वीर सैनिकों को gallantry awards से किया सम्मानित
Jagran Desk

देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले और असाधारण वीरता दिखाने वाले सैनिकों को गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र मंडप में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह-I 2025 के दौरान शौर्य चक्र सहित विभिन्न वीरता पुरस्कारों से सैन्यकर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे।
शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों को सम्मान
इस समारोह में शहीद मेजर आशीष ढोंचक और सिपाही प्रदीप सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। भावुक क्षण तब सामने आया जब राष्ट्रपति मुर्मू दो बार मंच से नीचे उतरकर शहीदों के परिजनों को गले लगाकर उन्हें सांत्वना दी। यह दृश्य उपस्थित जनसमूह की आंखें नम कर गया।
इन वीरों को मिला शौर्य चक्र
शौर्य चक्र से सम्मानित सैनिकों में स्क्वॉड्रन लीडर दीपक कुमार, मेजर विजय वर्मा (राजपूत रेजिमेंट), लेफ्टिनेंट कर्नल सीवीएस निखिल (पैराशूट रेजिमेंट), डिप्टी कमांडेंट विक्रांत कुमार, मेजर तृप्तप्रीत सिंह (आर्मी सर्विस कोर), जेफरी हमिंगचुल्लो (सीआरपीएफ), और अब्दुल लतीफ (J&K पुलिस) शामिल हैं।
साथ ही सूबेदार संजीव सिंह जसरोटिया (जम्मू कश्मीर राइफल्स), लेफ्टिनेंट कमांडर कपिल यादव, कर्नल पवन सिंह, विंग कमांडर वर्नोन डेसमंड कीन, और मेजर साहिल रंधावा को भी शौर्य चक्र से नवाजा गया।
प्रधानमंत्री ने की वीरों की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा –
"भारत अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी और राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को हमेशा सलाम करता है। यह सम्मान न केवल उनके पराक्रम की पहचान है, बल्कि देश की ओर से कृतज्ञता की अभिव्यक्ति भी है।"
सम्मान का प्रतीक बना समारोह
रक्षा अलंकरण समारोह न केवल वीर सैनिकों के बलिदान को मान्यता देता है, बल्कि यह देश के नागरिकों में सशस्त्र बलों के प्रति गर्व और श्रद्धा को भी पुष्ट करता है। यह अवसर भारत की सैन्य परंपराओं, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता का गौरवमय प्रतीक बन गया।