- Hindi News
- बालीवुड
- DDLJ के 30 साल हुए पूरे, शाहरुख-काजोल ने लंदन में ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण किया
DDLJ के 30 साल हुए पूरे, शाहरुख-काजोल ने लंदन में ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण किया
bollywood
राज-सिमरन की यादगार जोड़ी ने लीसेस्टर स्क्वायर में फिल्म के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया
यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) को 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान और काजोल ने लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में एक विशेष ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण किया। यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म के लिए विदेश में ऐसा सम्मान मिला।
स्टैच्यू में दोनों को फिल्म के प्रसिद्ध दृश्य की तरह राज और सिमरन का आइकॉनिक पोज़ देते दिखाया गया है। अनावरण के दौरान शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बड़े बड़े देशों में, ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा! DDLJ के 30 साल पूरे होने पर राज और सिमरन की ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यदि आप लंदन में हैं, तो जरूर आएँ और राज-सिमरन से मिलें।”
1995 में रिलीज हुई DDLJ भारतीय सिनेमा की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्मों में शामिल है। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख ने राज और काजोल ने सिमरन की भूमिका निभाई। स्विट्जरलैंड और मुंबई के लोकेशंस ने फिल्म की रोमांटिक कहानी को और भी यादगार बनाया।
स्टैच्यू और अंतरराष्ट्रीय पहचान
लीसेस्टर स्क्वायर में स्थापित यह स्टैच्यू न केवल फिल्म के 30 साल पूरे होने का प्रतीक है, बल्कि भारतीय सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय पहचान को भी दर्शाता है। फैंस के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन गया है और सोशल मीडिया पर #DDLJ30Years ट्रेंड कर रहा है।
फैंस की प्रतिक्रिया
शाहरुख और काजोल की तस्वीरें वायरल हो गईं। शाहरुख काले सूट में आकर्षक नजर आए, जबकि काजोल नीली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। प्रशंसकों ने इस जोड़ी को उनके पुराने अंदाज में देखकर भावुक प्रतिक्रियाएँ दीं।
DDLJ की 30वीं वर्षगांठ पर यह ब्रॉन्ज स्टैच्यू फिल्म की अमर केमिस्ट्री और रोमांटिक कहानी को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का अवसर प्रदान करता है। इसके माध्यम से भारतीय फिल्मों की वैश्विक पहचान को और मजबूती मिली है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
