- Hindi News
- देश विदेश
- दिल्ली में नर्सरी-केजी-प्रथम कक्षा के दाखिले शुरू जानें, आखिरी डेट
दिल्ली में नर्सरी-केजी-प्रथम कक्षा के दाखिले शुरू जानें, आखिरी डेट
national
आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, उम्र में 30 दिन की अतिरिक्त छूट
राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले आज से शुरू हो गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है। अभिभावकों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 25 रुपये देने होंगे। स्कूल का प्रॉस्पेक्टस लेना वैकल्पिक है।
आवेदन प्रक्रिया
अभिभावक आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं। कई स्कूल पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रखेंगे। ज्यादातर अभिभावक पहले से अपने पसंदीदा और नजदीकी स्कूलों की सूची तैयार कर चुके हैं।
दूरी और चयन मानदंड
विशेषज्ञों के अनुसार, सिर्फ नामी स्कूलों पर भरोसा करना पर्याप्त नहीं है। अधिकांश स्कूलों ने इस वर्ष भी घर से दूरी को सबसे अहम मानदंड बनाया है। दूरी के आधार पर 55-70 अंक दिए जा सकते हैं। इसके अलावा भाई-बहन, पूर्व छात्र और स्टाफ कोटे के लिए अलग अंक निर्धारित हैं।
उम्र सीमा में छूट
दाखिला प्रक्रिया में न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा में 30 दिन की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इसके लिए अभिभावकों को स्कूल के प्रधानाचार्य को लिखित आवेदन देना होगा।
निगरानी और पारदर्शिता
हर जिले में उपशिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में निगरानी सेल बनाई गई है। यह सुनिश्चित करेगा कि सभी स्कूल समय पर अपने दाखिला मानदंड और प्रक्रिया की जानकारी शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करें।
आवश्यक दस्तावेज
-
माता-पिता का राशन कार्ड या वोटर आईडी
-
निवास प्रमाणपत्र
-
बिजली/पानी/टेलीफोन बिल या पासपोर्ट
-
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
विशेष श्रेणी (CWSN) प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
महत्वपूर्ण तारीखें
-
27 दिसंबर 2025: आवेदन की अंतिम तिथि
-
9 जनवरी 2026: बच्चों की जानकारी अपलोड
-
16 जनवरी 2026: अंक अपलोड
-
23 जनवरी 2026: पहली चयन सूची और वेटिंग लिस्ट
-
24 जनवरी – 3 फरवरी: अभिभावकों की आपत्तियां/स्पष्टीकरण
-
9 फरवरी 2026: दूसरी चयन सूची
-
5 मार्च 2026: बची सीटों की अंतिम सूची
-
19 मार्च 2026: दाखिला प्रक्रिया समाप्त
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
