ऑस्कर 2026 की रेस में भारत की दो फिल्में, ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ ने बढ़ाया देश का मान

बॉलीवुड न्यूज

On

98वें अकादमी अवॉर्ड्स की बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए योग्य फिल्मों की सूची में शामिल हुईं दोनों भारतीय फिल्में

98वें अकादमी अवॉर्ड्स से पहले भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत सामने आया है। कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1’ और हिंदी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को ऑस्कर 2026 की बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए पात्र फिल्मों की आधिकारिक सूची में शामिल किया गया है। यह सूची एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) द्वारा जारी की गई है, जिसमें दुनिया भर की 201 फीचर फिल्मों को जगह दी गई है।

क्या है यह सूची और क्यों मायने रखती है
यह सूची उन फिल्मों को दर्शाती है, जिन्होंने ऑस्कर नियमों के तहत तकनीकी, सामाजिक और प्रदर्शन से जुड़े जरूरी मानदंडों को पूरा किया है। हालांकि यह अंतिम नामांकन नहीं है, लेकिन इसे ऑस्कर की दौड़ में औपचारिक प्रवेश माना जाता है। इस स्तर तक पहुंचना किसी भी देश की फिल्म इंडस्ट्री के लिए अंतरराष्ट्रीय पहचान का संकेत होता है।

कब और कैसे मिली पात्रता
ऑस्कर नियमों के अनुसार, किसी फिल्म को अकादमी द्वारा तय चार विविधता और प्रस्तुति मानकों में से कम से कम दो को पूरा करना आवश्यक होता है। इसके अलावा, 2025 के दौरान अमेरिका के प्रमुख बाजारों में सीमित समय के भीतर थिएटर रिलीज भी अनिवार्य थी। ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ दोनों ही इन शर्तों पर खरी उतरीं, जिसके बाद इन्हें पात्र फिल्मों की सूची में शामिल किया गया।

फिल्मों की विषयवस्तु
‘कांतारा: चैप्टर 1’ दक्षिण भारत की लोक परंपराओं, धार्मिक आस्थाओं और प्रकृति से जुड़े सांस्कृतिक संघर्षों की कहानी कहती है। यह फिल्म मूल ‘कांतारा’ की घटनाओं से पहले की पृष्ठभूमि को दर्शाती है और क्षेत्रीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करती है।
दूसरी ओर, ‘तन्वी द ग्रेट’ एक संवेदनशील सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म है, जो न्यूरोडाइवर्सिटी और देशसेवा जैसे पहलुओं को केंद्र में रखती है। फिल्म एक युवा लड़की की कहानी के माध्यम से व्यक्तिगत संघर्ष और सामाजिक जिम्मेदारी को सामने लाती है।

क्यों है यह पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी
हाल के वर्षों में भारतीय फिल्मों की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता लगातार बढ़ी है। बेस्ट पिक्चर जैसी प्रतिष्ठित श्रेणी में भारतीय फिल्मों की पात्रता यह दर्शाती है कि कंटेंट, तकनीक और प्रस्तुति के स्तर पर भारतीय सिनेमा वैश्विक मानकों के अनुरूप आगे बढ़ रहा है।

ऑस्कर 2026 के लिए अंतिम नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। इसके बाद यह स्पष्ट होगा कि कौन-सी फिल्में अंतिम चरण में पहुंचती हैं। फिलहाल, पात्र फिल्मों की सूची में शामिल होना ही भारत के लिए एक सकारात्मक और उत्साहजनक उपलब्धि माना जा रहा है।

-----------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

BCCL IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले ही दिन 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

टाप न्यूज

BCCL IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले ही दिन 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के IPO में रिटेल और बड़े निवेशकों की भारी दिलचस्पी, ग्रे...
बिजनेस 
BCCL IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले ही दिन 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

ईरान में उथल-पुथल: तेहरान समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, 217 मौतों का दावा, इंटरनेट बंद

ईरान इस समय गंभीर राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है। महंगाई और आर्थिक बदहाली के विरोध से शुरू...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
ईरान में उथल-पुथल: तेहरान समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, 217 मौतों का दावा, इंटरनेट बंद

साल के पहले शनिवार पर विशेष उपाय, शनिदेव की कृपा की मान्यता

आस्था और परंपरा: 2026 के पहले शनिवार को लेकर धार्मिक मान्यताएं
राशिफल  धर्म 
साल के पहले शनिवार पर विशेष उपाय, शनिदेव की कृपा की मान्यता

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 7.5% तक ब्याज, 1 से 5 साल के निवेश पर सुरक्षित रिटर्न और टैक्स छूट का मौका

1 से 5 साल तक निवेश का विकल्प, टैक्स छूट और गारंटीड रिटर्न की सुविधा
बिजनेस 
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 7.5% तक ब्याज, 1 से 5 साल के निवेश पर सुरक्षित रिटर्न और टैक्स छूट का मौका

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software