सेंसेक्स 604 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 25,683 पर बंद: ऑटो और रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली

बिजनेस न्यूज

On

विदेशी निवेशकों की बिक्री और वैश्विक मार्केट संकेतों से बाजार पर दबाव

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन कमजोर प्रदर्शन किया। सेंसेक्स 604 अंक यानी 0.72% गिरकर 83,576 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 193 अंक यानी 0.75% नीचे आकर 25,683 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में रियल्टी और ऑटो सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली देखी गई। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.26% गिरा, जबकि ऑटो इंडेक्स 1.15% नीचे बंद हुआ। इसके विपरीत आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में हल्की तेजी रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.28% ऊपर बंद हुआ।

 क्यों गिरावट
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प के ग्लोबल टैरिफ की वैधता पर फैसले का इंतजार और अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल एवं बेरोजगारी आंकड़ों की घोषणा ने निवेशकों में सतर्कता पैदा की। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 8 जनवरी को ₹2,544 करोड़ के शेयर बेचे, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा।

कहाँ तक असर
मेटल, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में दिन के अंतिम घंटों में बिकवाली तेज रही। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने इस दौरान ₹2,817 करोड़ के शेयर खरीदे, जिससे बाजार को कुछ सहारा मिला। दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने ₹79,620 करोड़ खरीदे।

बाजार का रुख
कमोडिटी मार्केट में भी कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही। ब्रेंट क्रूड 3% ऊपर 62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, वहीं अमेरिकी WTI क्रूड 0.87% बढ़कर 58 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

विशेषज्ञों की राय
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी का 25,900 का स्तर टूटना कमजोरी का संकेत है। फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहने और बड़ी खरीदारी से बचने की सलाह दी जा रही है। IT और मेटल सेक्टरों में अस्थिरता बनी रह सकती है।

कल भी सेंसेक्स 780 अंक गिरकर 84,181 पर बंद हुआ था। निफ्टी में 264 अंकों की गिरावट रही और यह 25,877 पर बंद हुआ। सुबह की शुरुआत में बाजार ने स्थिर रहने की कोशिश की, लेकिन अंतिम घंटों में मेटल, ऑयल और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली ने दबाव बढ़ा दिया।

विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों और अमेरिकी फैसलों के संकेत आने तक भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। निवेशकों को रणनीति में संयम बरतने और सेक्टर वाइज रुझानों को देख निर्णय लेने की सलाह दी जा रही है।

-----------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

BCCL IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले ही दिन 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

टाप न्यूज

BCCL IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले ही दिन 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के IPO में रिटेल और बड़े निवेशकों की भारी दिलचस्पी, ग्रे...
बिजनेस 
BCCL IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले ही दिन 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

ईरान में उथल-पुथल: तेहरान समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, 217 मौतों का दावा, इंटरनेट बंद

ईरान इस समय गंभीर राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है। महंगाई और आर्थिक बदहाली के विरोध से शुरू...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
ईरान में उथल-पुथल: तेहरान समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, 217 मौतों का दावा, इंटरनेट बंद

साल के पहले शनिवार पर विशेष उपाय, शनिदेव की कृपा की मान्यता

आस्था और परंपरा: 2026 के पहले शनिवार को लेकर धार्मिक मान्यताएं
राशिफल  धर्म 
साल के पहले शनिवार पर विशेष उपाय, शनिदेव की कृपा की मान्यता

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 7.5% तक ब्याज, 1 से 5 साल के निवेश पर सुरक्षित रिटर्न और टैक्स छूट का मौका

1 से 5 साल तक निवेश का विकल्प, टैक्स छूट और गारंटीड रिटर्न की सुविधा
बिजनेस 
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 7.5% तक ब्याज, 1 से 5 साल के निवेश पर सुरक्षित रिटर्न और टैक्स छूट का मौका

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software