- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- 5 रुपये में बिजली कनेक्शन योजना को ग्रामीणों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों को मिल...
5 रुपये में बिजली कनेक्शन योजना को ग्रामीणों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों को मिला लाभ
मध्यप्रदेश
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की 5 रुपये वाली योजना से ग्रामीण इलाकों में बढ़ी बिजली पहुंच, घरेलू और कृषि कनेक्शनों में रिकॉर्ड इजाफा
मध्यप्रदेश में ग्रामीण और कृषि उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई सस्ती बिजली कनेक्शन योजना को व्यापक समर्थन मिल रहा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत अब तक 1 लाख 51 हजार से अधिक ग्रामीण उपभोक्ताओं को मात्र 5 रुपये शुल्क पर स्थायी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पहल दिसंबर 2024 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली और कृषि पंप कनेक्शनों को बढ़ावा देना है। योजना के तहत अब तक 56,238 घरेलू कनेक्शन और 95,611 कृषि पंप कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।
लाइन के पास स्थित किसानों को प्राथमिकता
विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि जिन किसानों के खेत या घर पहले से मौजूद बिजली लाइन के नजदीक हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्थायी कृषि पंप कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इससे कनेक्शन प्रक्रिया तेज हुई है और ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंच आसान बनी है।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
नए घरेलू या कृषि पंप कनेक्शन के लिए उपभोक्ता सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर आवश्यक जानकारी भरनी होती है।
सहायता के लिए टोल फ्री नंबर
योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ किसानों को सिंचाई के लिए भरोसेमंद बिजली सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
----------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
