- Hindi News
- बिजनेस
- कीमती धातुओं में तेज उछाल: चांदी एक दिन में 4,168 चढ़कर 2.40 लाख के करीब, सोना 1.37 लाख पार
कीमती धातुओं में तेज उछाल: चांदी एक दिन में 4,168 चढ़कर 2.40 लाख के करीब, सोना 1.37 लाख पार
बिजनेस न्यूज
घरेलू और वैश्विक संकेतों से बाजार गर्म; निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों में बढ़ी दिलचस्पी
देश के सर्राफा बाजार में शुक्रवार 9 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़त दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,422 बढ़कर ₹1,37,195 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं, चांदी एक ही दिन में ₹4,168 महंगी होकर ₹2,39,994 प्रति किलो के स्तर पर आ गई।
क्या हुआ बाजार में
पिछले कारोबारी सत्र में सोना ₹1,35,773 प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी ₹2,35,826 प्रति किलो पर बंद हुई थी। एक दिन की इस तेजी ने कीमती धातुओं को फिर से रिकॉर्ड जोन के करीब पहुंचा दिया है।
सोना इससे पहले 29 दिसंबर 2025 को ₹1,38,161 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी ने 7 जनवरी को ₹2,48,000 प्रति किलो का अब तक का सर्वोच्च स्तर छुआ था।
शहरों में रेट अलग क्यों
IBJA द्वारा जारी कीमतों में GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर मार्जिन शामिल नहीं होते, इसलिए अलग-अलग शहरों में खुदरा भाव भिन्न हो सकते हैं। इन्हीं दरों के आधार पर RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और कई बैंक गोल्ड लोन की कीमत तय करते हैं।
2025 में ऐतिहासिक तेजी
पूरे 2025 में सोने की कीमतों में करीब 75% और चांदी में 167% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। साल की शुरुआत में सोना ₹76,162 और चांदी ₹86,017 प्रति किलो थी, जो वर्ष के अंत तक रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंच गई।
तेजी के प्रमुख कारण
विशेषज्ञों के मुताबिक सोने में तेजी के पीछे डॉलर की कमजोरी, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और केंद्रीय बैंकों की आक्रामक खरीद प्रमुख कारण हैं। वहीं चांदी की कीमतें सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बढ़ती मांग के कारण ऊपर जा रही हैं।
--------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
