- Hindi News
- बालीवुड
- फिल्म ‘अव्यान’ का भव्य पोस्टर जारी, दो वर्षों की मेहनत के बाद नई सिनेमाई यात्रा का शुभारंभ
फिल्म ‘अव्यान’ का भव्य पोस्टर जारी, दो वर्षों की मेहनत के बाद नई सिनेमाई यात्रा का शुभारंभ
Bollywod
लंबे इंतजार और दो वर्षों की अथक परिश्रम के बाद, फीचर फिल्म ‘अव्यान’ का पहला लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म को प्रस्तुत किया है मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस अर्बन बोट फिल्म्स, जिसकी स्थापना नीलू महादुर और निवान सेन ने की है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का निर्देशन गौरव खाटी ने किया है, जबकि सिनेमेटोग्राफी की बागडोर चंदन कॉली ने संभाली है।
फिल्म की मूल परिकल्पना और विचार जयपुर में जन्मे, वर्तमान में बैंकॉक में रह रहे सुनील कोठारी के हैं, जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं। उनके साथ निर्माता के रूप में नीलू महादुर और निवान सेन ने भी बराबरी की भागीदारी निभाई है। तीनों ने इस फिल्म को आकार देने में अपनी पूरी रचनात्मक ऊर्जा और समर्पण लगाया है।
‘अव्यान’ का पोस्टर फिल्म की गहराई और भव्यता की झलक देता है। यह दर्शकों को एक नई और भावनात्मक यात्रा के लिए आमंत्रित करता है। फिल्म इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है, जहां इसे तकनीकी रूप से और परिष्कृत किया जा रहा है।
निर्देशक गौरव खाटी की दृष्टि और चंदन कॉली की कैमरा कला ने इस फिल्म को एक अनूठी पहचान दी है। फिल्म का नाम ‘अव्यान’, अपने भीतर एक गहरा भावार्थ समेटे हुए है, जो फिल्म के कंटेंट और भावना से जुड़ा हुआ है। निर्माताओं का विश्वास है कि यह फिल्म न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगी, बल्कि उन्हें एक अद्वितीय अनुभव भी प्रदान करेगी।
अब दर्शकों को इंतजार है फिल्म की रिलीज़ का, और टीम को उम्मीद है कि यह सिनेमाघरों में एक प्रभावशाली छाप छोड़ेगी। जल्द ही यह रचनात्मक कृति दर्शकों के सामने होगी, जो सिनेमा के प्रेमियों के लिए एक खास तोहफा साबित हो सकती है।
