- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बीजापुर में CRPF का नया ऑपरेशनल बेस कैंप शुरू, छत्तीसगढ़–तेलंगाना सीमा पर नक्सल प्रभावित इलाके में स...
बीजापुर में CRPF का नया ऑपरेशनल बेस कैंप शुरू, छत्तीसगढ़–तेलंगाना सीमा पर नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा मजबूत
Bijapur,CG
दक्षिण बस्तर के कमलापुर में 229 बटालियन की तैनाती; निगरानी, त्वरित कार्रवाई और विकास गतिविधियों को मिलेगी गति
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अहम कदम उठाया है। दक्षिण बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित कमलापुर इलाके में 13 दिसंबर को CRPF की 229 बटालियन ने नया ऑपरेशनल बेस कैंप स्थापित किया है। यह कैंप छत्तीसगढ़–तेलंगाना सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्र में खोला गया है, जहां लंबे समय से नक्सली गतिविधियां दर्ज की जाती रही हैं।
कमलापुर, मरुडबाका, तुमरेल, पावरगुड़ा और रेखापल्ली जैसे इलाके दशकों से नक्सल हिंसा से प्रभावित रहे हैं। इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की स्थायी मौजूदगी नहीं होने के कारण नक्सली घटनाएं और विकास कार्यों में बाधा बनी रहती थी। नए बेस कैंप की स्थापना को नक्सल उन्मूलन, क्षेत्र में शांति बहाली और आम नागरिकों के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस ऑपरेशनल बेस कैंप का उद्घाटन CRPF के आईजी रेंज बीजापुर ने किया। उन्होंने कहा कि कैंप का उद्देश्य सीमावर्ती और अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की पहुंच बढ़ाना, खुफिया सूचना तंत्र को मजबूत करना और किसी भी नक्सली चुनौती पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। आईजी ने कहा कि इससे न केवल सुरक्षा स्थिति में सुधार होगा, बल्कि विकास कार्यों को निर्बाध रूप से आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
उद्घाटन के बाद आईजी बीजापुर ने कमलापुर गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान एसडीओपी आवापल्ली की मौजूदगी में चलित थाना आयोजित किया गया, जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे अधिकारियों के सामने रखे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि नया कैंप क्षेत्र में स्थायी शांति, सुरक्षा और प्रशासनिक सहायता का केंद्र बनेगा।
CRPF की 229 बटालियन के चिकित्सा दल ने मौके पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया। शिविर में ग्रामीणों की प्राथमिक जांच की गई और जरूरत के अनुसार दवाइयां वितरित की गईं। ग्रामीणों को यह जानकारी दी गई कि आपात स्थिति या स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए वे किसी भी समय कैंप से संपर्क कर सकते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से इस ऑपरेशनल बेस कैंप में तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे परिसर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि ड्रोन के जरिए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। यहां तैनात जवान विशेष रूप से प्रशिक्षित हैं और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में काम करने का अनुभव रखते हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
