- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय पर बड़ा आतंकी हमला: हनुक्का उत्सव के दौरान सिडनी के बॉन्डी बीच पर अंधाध...
ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय पर बड़ा आतंकी हमला: हनुक्का उत्सव के दौरान सिडनी के बॉन्डी बीच पर अंधाधुंध गोलीबारी, कई लोगों की मौत
Digital Desk
‘हनुक्का बाय द सी’ कार्यक्रम में जुटे हजारों लोगों के बीच फायरिंग; इलाके में लॉकडाउन जैसे हालात, दो संदिग्ध हिरासत में
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किए गए एक बड़े आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। बॉन्डी बीच पर रविवार को आयोजित हनुक्का धार्मिक उत्सव के दौरान अचानक हुई भारी गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि अनेक अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला उस समय हुआ, जब समुद्र तट पर ‘हनुक्का बाय द सी’ नामक कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हनुक्का पर्व के पहले दीये के प्रज्वलन के लिए करीब दो हजार लोग बॉन्डी बीच पर एकत्र हुए थे। इसी दौरान हथियारबंद हमलावरों ने भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की जा रही है, हालांकि प्रशासन ने अभी आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या जारी नहीं की है। कई घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। बॉन्डी बीच और आसपास के क्षेत्रों में लॉकडाउन जैसी स्थिति बना दी गई। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अगली सूचना तक बॉन्डी बीच इलाके से दूर रहें और सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फायरिंग शुरू होते ही कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जबकि कई परिवार बिछुड़ गए। चश्मदीदों ने बताया कि हमलावरों के हाथों में बंदूकें थीं और कुछ देर तक लगातार गोलियां चलती रहीं। आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने और प्राथमिक उपचार देने का काम शुरू किया।
‘हनुक्का बाय द सी’ उत्सव का आयोजन हर वर्ष चाबाद ऑफ बॉन्डी द्वारा किया जाता है और यह यहूदी समुदाय के लिए आस्था, एकजुटता और शांति का प्रतीक माना जाता है। इस कार्यक्रम पर हमला होने से न केवल ऑस्ट्रेलिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता बढ़ गई है।
जायोनिस्ट फेडरेशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष जेरेमी लीबलर ने हमले पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यहूदी समुदाय सदमे में है। उन्होंने कहा कि यह रोशनी और विश्वास का पर्व है, जिसे हिंसा ने अंधकार में बदल दिया। लीबलर के अनुसार, यह हमला केवल यहूदी समुदाय पर नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की सामाजिक एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
