- Hindi News
- बालीवुड
- कांस में आलिया भट्ट का रॉयल डेब्यू: पीच गाउन में दिखीं परी जैसी
कांस में आलिया भट्ट का रॉयल डेब्यू: पीच गाउन में दिखीं परी जैसी
Bollywod

कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार बॉलीवुड की चमक-धमक देखते ही बन रही है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर पहली बार शिरकत करते हुए अपने ग्लैमरस और रॉयल अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। आलिया का लुक इतना खास रहा कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छा गईं।
स्कियापरेली के विंटेज गाउन में दिखीं राजकुमारी जैसी
आलिया भट्ट ने कांस रेड कार्पेट पर इंटरनेशनल फैशन हाउस स्कियापरेली के ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में एंट्री ली। यह ड्रेस पीच रंग की थी और इसमें चांटीली लेस, ऑर्गेंजा फैब्रिक और एनामेल फ्लॉवर की बारीक कढ़ाई की गई थी। गाउन का निचला हिस्सा मलमल और ट्यूल की लेयर्स से तैयार किया गया था, जिससे आलिया की उपस्थिति एक परियों जैसी प्रतीत हो रही थी।
इस लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था। आलिया ने हेयरस्टाइल को सिंपल रखा और मोतियों की क्लासिक स्टड इयररिंग्स के साथ अपने लुक को एलिगेंट टच दिया।
कान के पीछे का काला टीका बना आकर्षण का केंद्र
आलिया के स्टाइल का एक खास पहलू उनके बाएं कान के पीछे लगा हुआ काला टीका भी रहा, जिसने फैशन के बीच एक पारंपरिक भारतीय टच जोड़ दिया। यह काला टीका न सिर्फ स्टाइलिश दिखा बल्कि बुरी नजर से बचाने की भारतीय मान्यता को भी दर्शाया। गौरतलब है कि इससे पहले भी आलिया मेट गाला के दौरान ऐसा काला टीका लगा चुकी हैं।
सिमोन एशली संग रेड कार्पेट पर नजर आईं
रेड कार्पेट पर आलिया की मुलाकात ब्रिटिश एक्ट्रेस सिमोन एशली से भी हुई। दोनों की एक साथ आई तस्वीर सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही है। इसके अलावा, रेड कार्पेट पर उतरने से पहले आलिया ने अपने लुक की ब्लैक एंड व्हाइट झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी।
दूसरे लुक में ब्लैक ड्रेस से बिखेरा जलवा
आलिया ने अपने दूसरे अपीयरेंस में अरमानी प्रिवे की ब्लैक ड्रेस पहनी, जो रत्नों की खूबसूरत सजावट से सजी थी। इस ड्रेस को भी रिया कपूर ने स्टाइल किया। स्लिम कट वाली यह ड्रेस आलिया पर बेहद फब रही थी और रेड कार्पेट पर उन्होंने एक और ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट पेश किया।
कांस में बॉलीवुड की दमदार मौजूदगी
इस बार कांस में बॉलीवुड सितारों की शानदार उपस्थिति रही। ऐश्वर्या राय बच्चन, जान्हवी कपूर, करण जौहर, ईशान खट्टर, शर्मिला टैगोर, सिमी ग्रेवाल और उर्वशी रौतेला जैसे सितारे भी इस वैश्विक मंच पर नजर आए।
वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं आलिया
आलिया भट्ट आखिरी बार 2024 में आई फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थीं। अब वे यशराज फिल्म्स की स्पाई थ्रिलर ‘अल्फा’ में एक एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा, संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में वे रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।