- Hindi News
- बालीवुड
- नए साल पर ईशा देओल को पापा धर्मेंद्र की याद: तस्वीरों में छलका दर्द, बॉबी देओल का भावुक रिएक्शन
नए साल पर ईशा देओल को पापा धर्मेंद्र की याद: तस्वीरों में छलका दर्द, बॉबी देओल का भावुक रिएक्शन
बालीवुड
न्यू ईयर 2026 की शुरुआत में भावुक हुईं ईशा देओल, सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस और परिवार को किया इमोशनल
नए साल 2026 की शुरुआत देओल परिवार के लिए भावनाओं से भरी रही। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद यह पहला नया साल है, जब परिवार उनके बिना जश्न मना रहा है। इसी बीच, धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कर अपने जज्बात बयां किए, जिनमें पिता की याद साफ झलकती है। ईशा की इन तस्वीरों पर भाई बॉबी देओल का भावुक रिएक्शन भी सामने आया है।
1 जनवरी 2026 को ईशा देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर न्यू ईयर की शुभकामनाओं के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह आसमान की ओर उंगली उठाकर इशारा करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर पर उन्होंने साफ शब्दों में लिखा— “Love You Papa”। यह पोस्ट आते ही फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भावुक हो गए।
शेयर की गई तस्वीरों में ईशा ने सिर पर कागज से बना एक ताज पहन रखा है, जिस पर “Happy New Year” लिखा हुआ है। उनका चेहरा मुस्कुराता जरूर दिखता है, लेकिन आंखों और हाव-भाव में पिता को खोने का दर्द साफ महसूस किया जा सकता है। आसमान की ओर इशारा करते हुए ईशा जैसे अपने पिता को नए साल की शुभकामनाएं देती नजर आईं।
ईशा की इस पोस्ट पर उनके भाई बॉबी देओल ने भी प्रतिक्रिया दी। बॉबी का यह रिएक्शन छोटा जरूर था, लेकिन भावनाओं से भरा हुआ। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र के जाने के बाद देओल परिवार अब भी इस सदमे से पूरी तरह उबर नहीं पाया है।
संयोग से, नए साल के पहले ही दिन धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। कई दर्शकों ने इसे धर्मेंद्र के लिए एक भावुक विदाई बताया। ऐसे में ईशा का यह पोस्ट परिवार की भावनाओं को और गहराई से सामने लाता है।
धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े और सम्मानित चेहरों में से एक रहे हैं। उनके जाने से न केवल फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उनका परिवार भी एक भावनात्मक खालीपन से गुजर रहा है। ईशा देओल का यह पोस्ट बताता है कि सेलिब्रिटी होने के बावजूद दुख और यादें हर इंसान के लिए समान होती हैं।
ईशा की तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस ने उन्हें हिम्मत रखने और धर्मेंद्र की यादों को सहेजकर आगे बढ़ने का संदेश दिया है। कई यूजर्स ने लिखा कि धर्मेंद्र आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं।
देओल परिवार फिलहाल निजी तौर पर इस कठिन दौर से गुजर रहा है। हालांकि, धर्मेंद्र की फिल्मों और विरासत के जरिए उनकी यादें सिनेमा प्रेमियों के बीच हमेशा बनी रहेंगी।
-------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
