- Hindi News
- बालीवुड
- प्रभास–तृप्ति डिमरी की ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक जारी: नए साल पर संदीप रेड्डी वांगा का सरप्राइज, पोस्ट...
प्रभास–तृप्ति डिमरी की ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक जारी: नए साल पर संदीप रेड्डी वांगा का सरप्राइज, पोस्टर ने बढ़ाया क्रेज
बालीवुड
इंटेंस और रॉ अवतार में दिखे प्रभास, तृप्ति डिमरी के लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया हलचल
नए साल 2026 की शुरुआत पर फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रभास और तृप्ति डिमरी स्टारर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक ऑफिशियल पोस्टर के साथ रिवील कर दिया गया है। पोस्टर सामने आते ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है और फैंस के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर 1 जनवरी को रिलीज़ किया गया। संदीप रेड्डी वांगा ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा— “भारतीय सिनेमा… अपने अजनुबाहू/अजनुबहू को देखें।” इस लाइन को भी फिल्म की थीम से जोड़कर देखा जा रहा है।
फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास और तृप्ति डिमरी बेहद गंभीर और इंटेंस अंदाज में नजर आ रहे हैं। प्रभास लंबे बाल, घनी दाढ़ी-मूंछ और शर्टलेस लुक में दिखते हैं। उनके शरीर पर चोटों के निशान हैं और कंधे, बांह व पीठ पर पट्टियां बंधी हुई दिखाई देती हैं। होठों के बीच सिगरेट और हाथ में शराब का गिलास उनके किरदार की रफ और डार्क पर्सनैलिटी को दर्शाता है।
वहीं, तृप्ति डिमरी हल्के ग्रे रंग की साड़ी में प्रभास के बेहद करीब खड़ी हैं। वह प्रभास की सिगरेट जलाती नजर आती हैं। उनका चेहरा शांत, गंभीर और रहस्यमय भाव लिए हुए है, जो पोस्टर को और ज्यादा प्रभावशाली बनाता है।
फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि नए साल का स्वागत ‘स्पिरिट’ के जोशीले पहले लुक के साथ किया जाए। उनके मुताबिक, दर्शक उन चीजों से प्यार करेंगे, जिनके अस्तित्व के बारे में उन्होंने पहले कभी सोचा नहीं था। यह बयान फिल्म की गहरी और अलग सोच वाली कहानी की ओर इशारा करता है।
इस फिल्म को लेकर पहले चर्चा थी कि फीमेल लीड के लिए दीपिका पादुकोण को चुना गया था। हालांकि, सितंबर 2024 में मां बनने के बाद दीपिका ने आठ घंटे की शिफ्ट, सप्ताह में पांच दिन काम और फीस को लेकर कुछ शर्तें रखीं। सूत्रों के अनुसार, संदीप रेड्डी वांगा इन मांगों से सहमत नहीं थे और उन्होंने इसे अनप्रोफेशनल रवैया बताते हुए दीपिका को फिल्म से अलग कर दिया। इसके बाद तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया।
‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों के बाद संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म पहले से ही चर्चा में थी। प्रभास के साथ उनकी पहली फिल्म होने के कारण भी ‘स्पिरिट’ को लेकर उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।
फर्स्ट लुक के बाद अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज़ डेट और टीज़र का इंतजार है। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में ‘स्पिरिट’ से जुड़ी और बड़ी घोषणाएं होंगी।
-----------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
