- Hindi News
- बालीवुड
- महेश बाबू की ‘वाराणसी’ फर्स्ट झलक धमाकेदार, व्यूज ने बनाया नया रिकॉर्ड
महेश बाबू की ‘वाराणसी’ फर्स्ट झलक धमाकेदार, व्यूज ने बनाया नया रिकॉर्ड
Bollywood news
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू की मेगा बजट फिल्म ‘वाराणसी’ ने रिलीज़ से पहले ही धूम मचा दी है। फिल्म का पहला ग्लिम्प्स (First Look Video) जारी होते ही इंटरनेट पर छा गया। कुछ ही घंटों में वीडियो ने जिस रफ्तार से व्यूज बटोरे, उसने इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी है।
फर्स्ट ग्लिम्प्स वायरल, फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स
फिल्म का 3 मिनट 40 सेकंड का First Glimpse वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार:
-
पहले दिन ही 7.5 मिलियन व्यूज
-
दो दिन के भीतर 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज
ये आंकड़े किसी First Look रिलीज़ के लिए असाधारण माने जा रहे हैं। आमतौर पर इतनी लोकप्रियता टीज़र या ट्रेलर को मिलती है, लेकिन ‘वाराणसी’ ने फर्स्ट लुक के ही दम पर दर्शकों में बड़ी उत्सुकता जगा दी है।
राजामौली के नाम पर ही बना सुपर बज़
फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली कर रहे हैं, जो अपने हर प्रोजेक्ट को पैन–इंडिया इवेंट में बदल देते हैं। इस बार उन्होंने प्रभास की जगह महेश बाबू को मुख्य भूमिका में लिया है, और फैंस का रिएक्शन देखकर साफ है कि निर्देशक की ये नई जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
फर्स्ट लुक वीडियो देखते ही दर्शक कमेंट्स की बाढ़ ले आए।
-
“इस वीडियो के बाद तो ट्रेलर की भी जरूरत नहीं!” — एक फैन
-
“राजामौली का नाम ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना देता है” — एक अन्य कमेंट
-
“ऐसा First Look पहले कभी नहीं देखा!”
लोगों का कहना है कि यदि फर्स्ट लुक इतना दमदार है, तो ट्रेलर और फिल्म की रिलीज़ पर क्या माहौल बनेगा, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं।
1000 करोड़ क्लब में एंट्री की उम्मीद
फिल्म का बजट बेहद बड़ा बताया जा रहा है और इंडस्ट्री में चर्चा है कि ‘वाराणसी’ 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने का दावा रखती है। फर्स्ट लुक के रिकॉर्ड तोड़ रिएक्शन से इस बात की संभावना और मजबूत हो जाती है।
