- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- NZ vs WI: शतक के बावजूद डैरिल मिचेल टीम से बाहर, हेनरी निकल्स को मिला मौका
NZ vs WI: शतक के बावजूद डैरिल मिचेल टीम से बाहर, हेनरी निकल्स को मिला मौका
Sports News
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला जीत लिया, लेकिन इस जीत के हीरो डैरिल मिचेल अगले मैच से बाहर हो गए हैं। मिचेल ने पहले वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन इसी दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा।
मिचेल की चोट और टीम से बाहर होने का कारण
डैरिल मिचेल ने पहले वनडे में 118 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने कीवी टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन पारी के दौरान उन्हें जांघ में दर्द हुआ, जिससे वह फील्डिंग भी नहीं कर सके। चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए उनका स्कैन किया गया, और रिपोर्ट के बाद फैसला लिया गया कि मिचेल दूसरे और तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे।
मिचेल की जगह हेनरी निकल्स को मौका
न्यूजीलैंड ने डैरिल मिचेल की जगह हेनरी निकल्स को टीम में शामिल किया है। निकल्स के पास 81 वनडे मैचों का अनुभव है, लेकिन उनके नाम पर केवल एक शतक है। वहीं मिचेल ने 56 वनडे में 7 शतक जड़े हैं।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 19 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा। टीम अब चोटिल मिचेल के बिना इस मुकाबले में उतर रही है।
फैंस और विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया
क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों ही मिचेल की चोट और टीम से बाहर होने की खबर से निराश हैं। कई लोगों का मानना है कि उनके अनुभव और शतकीय प्रदर्शन के बावजूद चोट ने टीम की रणनीति पर असर डाला है। वहीं हेनरी निकल्स को मौका मिलने से टीम में नई ऊर्जा और विकल्प जुड़ने की संभावना है।
