शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट: सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 84,500 के नीचे, निफ्टी भी कमजोर

बिजनेस न्यूज

On

बिकवाली के दबाव में बाजार, मीडिया, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों पर सबसे ज्यादा असर

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 30 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी का सिलसिला जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 84,500 के आसपास कारोबार करता दिखा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग 50 अंक फिसलकर 25,880 के स्तर पर आ गया। यह बाजार में लगातार छठा सत्र है, जब निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है।

शुरुआती कारोबार से ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बना रहा। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आए, वहीं निफ्टी 50 के 38 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेक्टोरल स्तर पर कमजोरी व्यापक रही और एनएसई के लगभग सभी प्रमुख सूचकांक नुकसान में रहे।

सबसे ज्यादा दबाव मीडिया, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में देखा गया। बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली के चलते इंडेक्स पर असर पड़ा, जबकि रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में भी निवेशकों की सतर्कता साफ दिखी। मीडिया शेयर, जिनमें पिछले सत्र में तेजी रही थी, आज बिकवाली की चपेट में आ गए।

बाजार की मौजूदा कमजोरी को पिछले कुछ सत्रों की प्रवृत्ति से जोड़कर देखा जा रहा है। 22 दिसंबर को सेंसेक्स करीब 85,567 के स्तर पर था, जिसके बाद से इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को भी बाजार कमजोर बंद हुआ था, जब सेंसेक्स लगभग 345 अंक टूटकर 84,695 पर बंद हुआ था और निफ्टी में करीब 100 अंकों की गिरावट आई थी।

वैश्विक बाजारों से भी मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई हल्की गिरावट में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगभग स्थिर नजर आया। हांगकांग का हैंगसेंग सीमित बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा, वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली कमजोरी में रहा। अमेरिकी बाजारों में भी पिछले सत्र में दबाव देखने को मिला था, जहां डाउ जोंस, नैस्डेक और एसएंडपी 500 सभी लाल निशान में बंद हुए।

निवेशकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली जारी है। हालिया सत्र में एफआईआई ने भारी मात्रा में शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने बाजार में खरीदारी कर गिरावट को कुछ हद तक थामने की कोशिश की। दिसंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों की शुद्ध बिकवाली बनी हुई है, जबकि घरेलू निवेशकों ने लगातार समर्थन दिया है।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि साल के आखिरी कारोबारी दिनों में निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं। वैश्विक संकेत, ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता और मुनाफावसूली के चलते बाजार पर दबाव बना हुआ है। हालांकि, घरेलू निवेशकों की सक्रियता से लंबी अवधि में बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

फिलहाल, निवेशकों की नजर आने वाले सत्रों में वैश्विक संकेतों, एफआईआई प्रवाह और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर बनी रहेगी।

---------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

कोरबा में युवक पर चाकू से हमला, घर से घसीटकर की पिटाई

टाप न्यूज

कोरबा में युवक पर चाकू से हमला, घर से घसीटकर की पिटाई

नशे में धुत युवकों का आतंक: विरोध करने पर युवक और परिजनों को पीटा, इलाके में दहशत
छत्तीसगढ़ 
कोरबा में युवक पर चाकू से हमला, घर से घसीटकर की पिटाई

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित, हैरी ब्रूक कप्तान; श्रीलंका दौरे के स्क्वॉड का भी ऐलान

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित, हैरी ब्रूक कप्तान; श्रीलंका दौरे के स्क्वॉड का भी...
स्पोर्ट्स 
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित, हैरी ब्रूक कप्तान; श्रीलंका दौरे के स्क्वॉड का भी ऐलान

शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार, सेंसेक्स-निफ्टी लगभग स्थिर बंद

विदेशी संकेत कमजोर, रुपये में मजबूती; चुनिंदा शेयरों में दिखी खरीदारी
बिजनेस 
शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार, सेंसेक्स-निफ्टी लगभग स्थिर बंद

न्यू ईयर से पहले भोपाल की सड़कों पर सख्ती, नशे के खिलाफ यातायात पुलिस का विशेष अभियान

48 चेकिंग पॉइंट सक्रिय, सड़क हादसों में 15–30 आयु वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित
टॉप न्यूज़  मध्य प्रदेश  भोपाल 
न्यू ईयर से पहले भोपाल की सड़कों पर सख्ती, नशे के खिलाफ यातायात पुलिस का विशेष अभियान

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software