- Hindi News
- बालीवुड
- जी टीवी के नए ‘पवित्र रिश्ता’ पर विवाद: टाइटल को लेकर एकता कपूर का कड़ा ऐतराज
जी टीवी के नए ‘पवित्र रिश्ता’ पर विवाद: टाइटल को लेकर एकता कपूर का कड़ा ऐतराज
बॉलीवुड न्यूज
2009 के सुपरहिट शो के नाम पर नए प्रोजेक्ट की घोषणा से नाराज़ हुईं एकता कपूर, सोशल मीडिया पर उठाए नैतिकता और मौलिकता के सवाल
टेलीविजन इंडस्ट्री में एक बार फिर बौद्धिक संपदा और रचनात्मक अधिकारों को लेकर बहस तेज हो गई है। जी टीवी द्वारा ‘पवित्र रिश्ता’ नाम से नया शो लॉन्च करने की तैयारी के बीच प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस टाइटल के इस्तेमाल पर कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि नए शो का उनके 2009 में आए चर्चित धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से कोई संबंध नहीं है, इसके बावजूद उसी नाम का उपयोग किया जाना रचनात्मक नैतिकता पर सवाल खड़े करता है।
यह विवाद तब सामने आया जब जी टीवी के नए प्रोजेक्ट की जानकारी सार्वजनिक हुई। चैनल के मुताबिक, जनवरी में शो की शूटिंग शुरू की जानी है। हालांकि मेकर्स ने स्पष्ट किया है कि कहानी और किरदार पूरी तरह नए होंगे। इसके बावजूद शो के नाम को लेकर विवाद गहरा गया है।
एकता कपूर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि जब कोई नई रचनात्मक पहचान गढ़ने में असमर्थ होता है, तब वह किसी और की स्थापित पहचान पर निर्भर हो जाता है। इसे उन्होंने “खराब नैतिकता” और “मानसिक दिवालियापन” करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रोजेक्ट में मौलिकता नहीं, उसमें ‘पवित्र’ जैसा शब्द इस्तेमाल करना विडंबनापूर्ण है।
जी टीवी के नए शो में अभिनेता अबरार काजी को मुख्य भूमिका में लिया गया है, जो वर्तमान में चैनल के एक अन्य धारावाहिक में नजर आ रहे हैं। फीमेल लीड के रूप में प्रियांशी यादव को कास्ट किया गया है। वहीं पल्लव प्रधान और रूपा दिवेता अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। शो का निर्देशन सिद्धार्थ वनकारा कर रहे हैं और इसे अमन सचदेवा प्रोड्यूस कर रहे हैं।
विवाद की जड़ में 2009 का वही ‘पवित्र रिश्ता’ है, जिसने भारतीय टेलीविजन पर पारिवारिक ड्रामा की नई पहचान बनाई थी। इस शो में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुई थी। यह धारावाहिक करीब पांच साल तक चला और 2014 में समाप्त हुआ। कुल 1424 एपिसोड के साथ यह शो आज भी टीवी इतिहास के यादगार प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है।
मीडिया और इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि टाइटल को लेकर यह विवाद केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि रचनात्मक अधिकारों से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या स्थापित ब्रांड वैल्यू वाले नामों का इस्तेमाल नए कंटेंट को पहचान दिलाने का आसान तरीका बनता जा रहा है।
फिलहाल जी टीवी या शो के मेकर्स की ओर से एकता कपूर की प्रतिक्रिया पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। ऐसे में देखना होगा कि यह विवाद आगे कानूनी या संवाद के स्तर पर किस दिशा में बढ़ता है। टीवी इंडस्ट्री में यह मामला मौलिकता बनाम ब्रांड पहचान की बहस को एक बार फिर केंद्र में ले आया है।
----------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
