- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित, हैरी ब्रूक कप्तान; श्रीलंका दौरे के स्क...
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित, हैरी ब्रूक कप्तान; श्रीलंका दौरे के स्क्वॉड का भी ऐलान
स्पोर्ट्स
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित, हैरी ब्रूक कप्तान; श्रीलंका दौरे के स्क्वॉड का भी ऐलान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही श्रीलंका के आगामी दौरे के लिए वनडे और टी-20 सीरीज की टीमों की भी घोषणा की गई है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से इस दौरे को अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे टीम मैनेजमेंट को संयोजन परखने और खिलाड़ियों की फॉर्म आंकने का मौका मिलेगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय प्रोविजनल स्क्वॉड की कप्तानी युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सौंपी गई है। यह फैसला इंग्लैंड के सीमित ओवर फॉर्मेट में नेतृत्व बदलाव की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। टीम में तेज गेंदबाज जोश टंग को भी जगह दी गई है, जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। घरेलू और रेड-बॉल क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद उन्हें यह मौका मिला है।
टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलन दिखता है। जोस बटलर, सैम करन, फिल सॉल्ट और आदिल राशिद जैसे सीनियर खिलाड़ी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वहीं, बेन डकेट, विल जैक्स और जैकब बेथेल जैसे युवा खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी को गहराई देते हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है, हालांकि ECB ने स्पष्ट किया है कि वे श्रीलंका दौरे पर हिस्सा नहीं लेंगे, ताकि उनकी फिटनेस को लेकर कोई जोखिम न लिया जाए।
ECB के अनुसार, श्रीलंका दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें इंग्लैंड तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगा। यह सीरीज उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में खिलाड़ियों को ढलने का अवसर देगी, जो वर्ल्ड कप से पहले अहम मानी जा रही है। वनडे टीम में सीनियर बल्लेबाज जो रूट की वापसी हुई है, जिससे मध्यक्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे टीमों में अधिकतर वही खिलाड़ी शामिल हैं, जो वर्ल्ड कप प्रोविजनल स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इससे साफ है कि चयनकर्ता इस दौरे को सीधे तौर पर वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देख रहे हैं। स्पिन के अनुकूल हालातों में आदिल राशिद और लियम डॉसन की भूमिका खास रहने वाली है, जबकि तेज गेंदबाजी में सैम करन और जेमी ओवरटन पर जिम्मेदारी होगी।
क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि हैरी ब्रूक को कप्तानी सौंपना भविष्य की रणनीति का हिस्सा है। हालांकि, प्रोविजनल स्क्वॉड होने के कारण अंतिम टीम में प्रदर्शन के आधार पर बदलाव संभव हैं। श्रीलंका सीरीज के नतीजे और खिलाड़ियों की फॉर्म वर्ल्ड कप की अंतिम टीम तय करने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
----------------------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
