न्यू ईयर से पहले भोपाल की सड़कों पर सख्ती, नशे के खिलाफ यातायात पुलिस का विशेष अभियान

भोपाल (म.प्र.)

On

48 चेकिंग पॉइंट सक्रिय, सड़क हादसों में 15–30 आयु वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित

नववर्ष के आगमन से पहले भोपाल में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। नशे में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं और युवाओं की बढ़ती मौतों को रोकने के लिए भोपाल नगरीय यातायात पुलिस ने शहरभर में विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रमुख चौराहों और व्यस्त मार्गों पर ब्रीथ एनालाइजर के जरिए वाहन चालकों की जांच की जा रही है।

यातायात पुलिस के अनुसार, यह अभियान 29 दिसंबर से शुरू किया गया है और न्यू ईयर ईव तथा 1 जनवरी को इसे और सख्त किया जाएगा। शहर में कुल 48 चेकिंग पॉइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां दोपहिया, चारपहिया, टैक्सी और ऑटो चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

क्यों जरूरी हुआ सख्त अभियान
पुलिस के पास उपलब्ध आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। प्रदेश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में एक लाख से अधिक लोग घायल होते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 15 से 30 वर्ष की उम्र के युवा होते हैं, जिनकी हिस्सेदारी करीब 61 प्रतिशत बताई जा रही है। तेज रफ्तार, शराब के नशे में ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इन हादसों के मुख्य कारण माने जा रहे हैं।

यातायात अधिकारियों का कहना है कि यह आयु वर्ग सबसे ज्यादा सक्रिय होने के साथ-साथ जोखिम भरे फैसले भी लेता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसी वजह से नववर्ष जैसे आयोजनों के दौरान पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।

किन इलाकों में ज्यादा सख्ती
शहर के प्रमुख चौराहों, पार्टी जोन, होटल और रिसॉर्ट के आसपास चेकिंग बढ़ा दी गई है। इसके अलावा शहर से बाहर जाने वाले मुख्य मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। अभियान में यातायात पुलिस के साथ स्थानीय थानों का स्टाफ भी शामिल है, ताकि नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

कानूनी कार्रवाई और जुर्माना
नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। दोषी चालकों पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना, लाइसेंस निलंबन और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। अब तक कई वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई हो चुकी है।

पुलिस की अपील और आगे की योजना
भोपाल नगरीय यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं और वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें। पुलिस का कहना है कि यह अभियान किसी को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए है।

अधिकारियों के अनुसार, नववर्ष के बाद भी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में निगरानी जारी रखी जाएगी। जरूरत पड़ने पर भविष्य में ऐसे अभियान और नियमित किए जाएंगे, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

----------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 

खबरें और भी हैं

ग्वालियर में होटल रूम बुकिंग विवाद ने लिया हिंसक रूप: किराया कम कराने पहुंचे युवकों ने संचालक व स्टाफ को पीटा

टाप न्यूज

ग्वालियर में होटल रूम बुकिंग विवाद ने लिया हिंसक रूप: किराया कम कराने पहुंचे युवकों ने संचालक व स्टाफ को पीटा

थाटीपुर क्षेत्र के मयूर मार्केट स्थित होटल में मारपीट और तोड़फोड़, तीन आरोपियों पर केस दर्ज
मध्य प्रदेश 
ग्वालियर में होटल रूम बुकिंग विवाद ने लिया हिंसक रूप: किराया कम कराने पहुंचे युवकों ने संचालक व स्टाफ को पीटा

जबलपुर में ट्रेनों पर पत्थरबाजी का खतरा बढ़ा: 2025 में 25 घटनाएं, सतपुला-शोभापुर बने डार्क स्पॉट

आरपीएफ ने शराब दुकानों को बताया बड़ी वजह, कलेक्टर और आबकारी विभाग को लिखा पत्र
मध्य प्रदेश 
जबलपुर में ट्रेनों पर पत्थरबाजी का खतरा बढ़ा: 2025 में 25 घटनाएं, सतपुला-शोभापुर बने डार्क स्पॉट

ग्वालियर में नकली पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला से ठगी: 3 लाख की सोने की चूड़ियां लूट ले गए बदमाश, 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं

चेतकपुरी इलाके में चेकिंग के नाम पर वारदात, पुलिस 200 से ज्यादा CCTV खंगाल चुकी, पुराने बदमाशों से पूछताछ जारी...
मध्य प्रदेश 
ग्वालियर में नकली पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला से ठगी: 3 लाख की सोने की चूड़ियां लूट ले गए बदमाश, 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं

इंदौर टॉप 10 न्यूज़ राउंडअप: आग, नकदी, बीमारियां और सियासत—दिनभर की बड़ी घटनाएं एक नजर में

शहर में मंगलवार को घटनाओं की भरमार रही—औद्योगिक इलाके में आग से इमारत ढही, चेकिंग में भारी नकदी पकड़ी गई,...
राज्य  मध्य प्रदेश 
इंदौर टॉप 10 न्यूज़ राउंडअप: आग, नकदी, बीमारियां और सियासत—दिनभर की बड़ी घटनाएं एक नजर में

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software