- Hindi News
- बिजनेस
- अब टिकट बुकिंग में होगा बड़ा बदलाव: 1 अक्टूबर से सिर्फ आधार लिंक IRCTC अकाउंट वालों को मिलेगा पहला म...
अब टिकट बुकिंग में होगा बड़ा बदलाव: 1 अक्टूबर से सिर्फ आधार लिंक IRCTC अकाउंट वालों को मिलेगा पहला मौका
BUSINESS NEWS
.jpg)
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के हित में टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। 1 अक्टूबर 2025 से टिकट बुकिंग शुरू होने के शुरुआती 15 मिनट तक सिर्फ वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा।
रेलवे का मानना है कि अक्सर एजेंट्स और कुछ गलत यूजर्स बुकिंग खुलते ही बड़ी संख्या में सीटें ब्लॉक कर लेते हैं। इससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता। इस समस्या को रोकने के लिए अब आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी कर दिया गया है। इससे बुकिंग सिस्टम पारदर्शी बनेगा और असली यात्रियों को फायदा मिलेगा। एजेंट्स पर पहले से लागू 10 मिनट का प्रतिबंध आगे भी जारी रहेगा।
ऐसे करें चेक कि IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं
-
IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।
-
My Account → My Profile पर जाएं।
-
वहां Aadhaar KYC पर क्लिक करें।
-
अगर अकाउंट लिंक है तो KYC Verified या Aadhaar Verified दिखेगा।
-
अगर लिंक नहीं है, तो आधार नंबर डालकर तुरंत लिंक करने का विकल्प मिलेगा।
ऐसे करें अकाउंट को आधार से लिंक
-
IRCTC वेबसाइट/ऐप पर लॉगिन करें।
-
My Profile → Aadhaar KYC चुनें।
-
अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
-
आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
-
OTP डालते ही अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।
ध्यान रखें, अगर आपका अकाउंट आधार से जुड़ा नहीं है तो 1 अक्टूबर 2025 से बुकिंग खुलते ही शुरुआती 15 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।