- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- पीएम मोदी बोले- नया भारत किसी परमाणु धमकी से नहीं डरता, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान घुटनों पर
पीएम मोदी बोले- नया भारत किसी परमाणु धमकी से नहीं डरता, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान घुटनों पर
Jagran Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी और बड़ी रैली को संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नया भारत अब किसी परमाणु धमकी से डरता नहीं है। मोदी ने जोर देकर कहा, “हम घर में घुसकर मारते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।”
प्रधानमंत्री ने धार की धरती को पराक्रम और वीरता की धरती बताया और कहा कि मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और देशभक्ति का स्मरण करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने जीवन का हर पल देश के लिए समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने खुली जीप में जनता का अभिवादन स्वीकार किया और राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के लिए सिंगल क्लिक पर राशि ट्रांसफर करने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण विकास और युवा सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर और साहसी बन चुका है।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!