- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छतरपुर में 40 घंटे बाद मिला 12वीं के छात्र हर्ष साहू का शव
छतरपुर में 40 घंटे बाद मिला 12वीं के छात्र हर्ष साहू का शव
Chhatarpur, MP

छतरपुर के चंदला इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चंदला के वार्ड 7 निवासी हर्ष साहू (19), जो सीएम राइज स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था, अचानक 15 सितंबर की रात घर से बिना किसी सूचना के गायब हो गया था।
परिवारजन हर्ष के लापता होने के बाद काफी परेशान थे। परिजनों ने देर रात तक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर 16 सितंबर को चंदला थाने में सूचना दी।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से हर्ष के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि मोबाइल महज 500 मीटर दूर किसी तलैया में सक्रिय था। मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरू की गई। पहले दिन रेस्क्यू अभियान के बावजूद सफलता नहीं मिली, लेकिन बुधवार सुबह गोताखोरों की टीम ने जाल में फंसे हर्ष का शव बरामद कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि हर्ष साहू ने अपने पिता से घर में एसी लगवाने और कार खरीदने की मांग की थी, लेकिन पढ़ाई को प्राथमिकता बताते हुए परिवार ने इनकी मांगें पूरी नहीं की थीं। हर्ष ने मात्र डेढ़ महीने पहले भाजपा आईटी सेल की सदस्यता ली थी और नेता बनने का सपना संजोया था। राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के साथ उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वहीं, घटना को लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है कि हर्ष का शव कैसे तलैया में पहुंचा।
परिजनों और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है। पूरे इलाके में मातम का माहौल है। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है ताकि हर्ष साहू के असली मौत की वजह का खुलासा हो सके।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!