- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सचिन पायलट ने बेलतरा में कहा: चुनाव आयोग और BJP मिलकर कर रहे हैं वोट चोरी
सचिन पायलट ने बेलतरा में कहा: चुनाव आयोग और BJP मिलकर कर रहे हैं वोट चोरी
Bilaspur, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ यात्रा का आज दूसरा दिन रहा। बेलतरा में आयोजित सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर वोट चोरी कर रही हैं।
पायलट ने कहा, "जो लोग जिंदा हैं, उन्हें चुनाव आयोग ने मरा बता दिया, करोड़ों वोटर्स के नाम काट दिए गए। भाजपा वोट चोरी करके सत्ता में आई है।"
साथ ही पायलट ने जनता को चेतावनी दी कि वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस हर संभव कदम उठाएगी। उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग के कथित गठबंधन को जनता के सामने बेनकाब करने का भी दावा किया।
कांग्रेस नेता बैज ने कहा कि बिजली का बिल बढ़ गया है और लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने 10 हजार स्कूल बंद कर दिए हैं और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी नरेंद्र मोदी पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक देवेंद्र ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी को धंधा बना लिया है और इसलिए लगातार सत्ता में आती रही है।
कांग्रेसियों ने मतदाता सूची की जांच कर चुनाव में हुई वोटिंग के आंकड़े जुटाए हैं और उनके आधार पर वोट चोरी के नमूने जनता के सामने पेश किए जा रहे हैं। इस यात्रा के अगले पड़ाव में कांग्रेस तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं करेगी।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!